वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स पहली टीम बन गई है. यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली ने 13 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स के साथ वो टीम भिड़ेगी जो एलिमिनेटर में जीत हासिल करेगी. और ये एलिमिनेटर यूपी वॉरियर्ज और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. दिल्ली और मुंबई के पॉइंट्स फिलहाल बराबरी पर हैं लेकिन बेहतर रन रेट होने के कारण दिल्ली को फाइनल में एंट्री मिली है. यूपी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 138 रन ही बनाए. इसके जवाब में दिल्ली ने 18.5 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 142 रन ठोक डाले.
ADVERTISEMENT
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत शानदार रही. टीम की कप्तान मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ओपनिंग के लिए आईं. और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की. हालांकि 16 गेंद पर 26 रन ठोक शेफाली सोप्पाधंधी यशश्री की गेंद पर कैच दे बैठीं. जेमिमा रॉड्रिग्स एक बार फेल हो गईं और इस्माइल ने उन्हें 3 रन पर lbw कर दिया. हालांकि तब तक टीम 70 के करीब थी. लेकिन इस्माइल ने मेग लेनिंग का विकेट चटकाकर दिल्ली को सबसे बड़ा झटका दिया. लेनिंग 23 गेंद पर 39 रन बनाकर पवेलियन गईं. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए.
मारिजान-केप्सी का कमाल
क्रीज पर इसके बाद दिल्ली की तरफ से इस सीजन सबसे जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली ऑलराउंडर मारिजान कैप आईं. कैप अंत तक नाबाद रहीं. लेकिन उनका भरपूर साथ एलिस कैप्सी ने दिया. एलिस ने 31 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए. वहीं कैप अंत तक नाबाद रहीं और 31 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
मैक्ग्रा की पारी पर फिरा पानी
तालिया मैक्ग्रा की 32 गेंद में 58 रन की पारी के दम पर पर यूपी ने छह विकेट पर 138 रन बनाए थे. मैक्ग्रा ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े जिससे टीम ने आखिरी दो ओवरों में 33 रन बटोर कर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए एलिसा कैप्सी ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन जबकि राधा यादव ने 28 रन देकर दो विकेट लिये. जेस जॉनासन को एक सफलता मिली. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद यूपी वारियर्ज की कप्तान अलीसा हीली ने मारिजान कैप की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा तो वही श्वेता सहरावत ने दूसरे ओवर में शिखा पांडे की लगातार गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. श्वेता ने इसके बाद का और जेस जॉनासन के खिलाफ भी चौका लगाया लेकिन पांचवें ओवर की पहली गेंद पर राधा यादव ने उन्हें चलता कर दिया. श्वेता ने 12 गेंद में 19 रन बनाये.
हीली ने भी किया कमाल
इसके बाद क्रीज पर आई सिमरन शेख रन बनाने के लिए संघर्ष करती दिखी. इस बीच हीली ने आठवें ओवर में राधा के खिलाफ छक्का और नौवें ओवर में शिखा के खिलाफ चौका लगाकर रन गति को बढ़ाने की कोशिश की. अलिसा कैप्सी की गेंद पर ऐसी ही कोशिश में वह स्टंप आउट हो गईं. उन्होंने 34 गेंद में 36 रन बनाये. राधा ने 12वें ओवर में सिमरन (23 गेंद में 11 रन) को पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं 15वें ओवर में जॉनासन ने किरण नवगिरे (तीन गेंद में दो रन) को तानिया के हाथों स्टंप कराया. इस बीच 14वें ओवर में तालिया मैक्ग्रा ने अपना 100वां टी20 खेल रही अरुंधति रेड्डी के ओवर में तीन चौके लगाए.
मैक्ग्रा ने 17वें ओवर में राधा के खिलाफ लगातार दो चौके जड़ टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. अगले ओवर में कैप्सी की गेंद पर दीप्ति शर्मा (आठ गेंद में तीन रन) और सोफी एक्लेस्टोन (शून्य) स्टंप हो गए और इस ओवर से सिर्फ एक रन आया. एक छोर से विकेटों के पतन के बीच मैक्ग्रा ने 19वें ओवर में जॉनासेन की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ दिया. अगले ओवर में कैप्सी के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर उन्होंने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्कोर को 138 तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा- वर्ल्ड कप 2023 के लिए हमने की है इन खिलाड़ियों की पहचान
SA vs WI: पांचवें नंबर पर उतरा और 54 गेंदों पर शतक ठोक दिलाई हाहाकारी जीत, SA ने 30 ओवरों में बना डाले 264 रन