वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे मैच में बल्ले से ऐसा बवाल देखने को मिला जिसने कई रिकॉर्ड बना दिए. इंडियन प्रीमियर लीग की मशहूरता को देखने के बाद वीमेंस प्रीमियर लीग में भी गेंदबाजों की खूब धुनाई हो रही है. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें दिल्ली के बल्लेबाजों ने बल्ले से ऐसा कमाल दिखाया कि स्कोरबोर्ड पर 223 रन जुड़ गए. इसमें दो वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों ने बल्ले से आग बरसा दी और खूब रन बटोरे. हम अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान शेफाली वर्मा और टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान मेग लेनिंग की बात कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
शेफाली- लेनिंग के बीच 162 रन की साझेदारी
दिल्ली की तरफ से पारी की शुरुआत करने मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा की जोड़ी आई. शेफाली ने जहां आते ही रन बरसाने शुरू कर दिए वहीं लेनिंग ने अपना समय लिया. लेकिन कुछ ही समय के भीतर लेनिंग ने हमला बोलना शुरू कर दिया. शेफाली ने 31 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं लेनिंग ने 30 गेंद पर अपना अर्धशतक जड़ा. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि, दोनों ने मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी कर डाली जो इस सीजन का सबसे बड़ी साझेदारी है.
इसके अलावा शेफाली वर्मा ने अपने टी20 करियर का सर्वोच्च स्कोर बना दिया है. शेफाली ने वीमेंस प्रीमियर लीग का भी सर्वोच्च स्कोर बना दिया है.
हीथर नाइट ने तोड़ी साझेदारी
इसके बाद दोनों में से किसी का बल्ला नहीं थमा और दोनों ने और तेजी से रन बरसाने शुरू कर दिए. लेकिन तभी हीथर नाइट गेंदबाजी के लिए आईं और उन्होंने आते ही दो गेंद पर इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेज टीम को राहत की सांस दिलाई. लेनिंग का सबसे पहले विकेट गिरा जब वो क्लीन बोल्ड हो गईं. वहीं इसके बाद शेफाली भी चलती बनीं. शेफाली छक्के लिए आगे आईं लेकिन वो स्टम्प आउट हो गईं.
शेफाली वर्मा ने 45 गेंद पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से कुल 84 रन ठोके. शेफाली ने 14.3 ओवरों में लेनिंग के साथ मिलकर 162 रन की साझेदारी की. दोनों ने 58 गेंद पर ही 100 रन की साझेदारी कर दी. लेनिंग ने 43 गेंद पर 2 रन ठोके जिसमें उन्होंने 14 चौके लगाए.
ये भी पढ़ें:
WPL 2023: अमेरिका में जन्म, स्पेन में बीता बचपन, एक फोन कॉल से इंटरनेशनल डेब्यू, अब भारत में रचा इतिहास
357 रन ठोकने के बावजूद यशस्वी जायसवाल को रह गया मलाल, मैच के बाद कह दी बड़ी बात