WPL 2023 Final: हैट्रिक के बाद अब फाइनल में वॉन्ग की गेंदों का कहर, हिला कर रख दिया दिल्ली का टॉप ऑर्डर

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की पेसर इस्सी वॉन्ग ने

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की पेसर इस्सी वॉन्ग ने वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कमाल कर दिया. इस बल्लेबाज ने अपनी आग उगलती गेंदों से दिल्ली के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया. वॉन्ग ने टीम को सबसे बड़ी सफलता शेफाली वर्मा के रूप में दिलाई. इस गेंदबाज ने इसके बाद एलिस कैप्सी और जेमिमा रॉड्रिग्स को पावरप्ले में आउट कर दिल्ली को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया.

 

इंग्लैंड की इस तेज गेंदबाज ने टॉस जीतने के बाद दिल्ली को तीन बड़े शुरुआती झटके दिए. वॉन्ग के पहले ओवर में ही शेफाली वर्मा ने एक चौका और एक छक्का जड़ा. लेकिन इस गेंदबाज ने कमाल की वापसी की और शेफाली को फुल टॉस गेंद पर पवेलियन भेज दिया. शेफाली ने 4 गेंद पर 11 रन बनाए लेकिन एक बार फिर बड़े शॉट के चक्कर में उन्हें पवेलियन जाना पड़ा.

 

वॉन्ग का धांसू गेंदबाजी


वॉन्ग ने इसके बाद नई बल्लेबाज एलिस कैप्सी के लिए भी ठीक वहीं रणनीति अपनाई. वॉन्ग ने इस बल्लेबाज को फुल टॉस गेंज डाली. लेकिन इस बल्लेबाज ने कैच दे डाला. कैप्सी ने पूरे टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन फाइनल में वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. अगले ही ओवर में वॉन्ग ने एक बार फिर कमाल किया और इस गेंदबाज ने जेमिमा रॉड्रिग्स को आउट कर सबसे बड़ी सफलता दिलाई.

 

वॉन्ग ने आउटसाइड ऑफ स्टम्प पर फुल टॉस गेंद डाली जिसे रॉड्रिग्स ने स्लाइस किया. गेंद इसके बाद सीधे मुंबई के ओपनर हेले मैथ्यूज के हाथों में चली गई. बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी ने इस्सी की तारीफ की है. हालांकि अंत में इसी वॉन्ग महंगी साबित हुईं. उनकी गेंदों की राधा और शिखा ने खूब पिटाई की. वॉन्ग ने 4 ओवर में 42 रन खाए. 

 

राधा- पांडे ने बचाई लाज


दिल्ली की बल्लेबाजी की बात करें तो मारिजान कैप ने 18 और कप्तान मेग लेनिंग के 35 रन के बाद. राधा यादव और शिखा पांडे ने कमाल की बल्लेबाजी की. 79 रन पर टीम ने 9 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन तभी क्रीज पर शिखा पांडे और राधा यादव आईं और दोनों बल्लेबाजों ने दिल्ली के लिए अंत में छक्के- चौकों की बरसात कर पूरा खेल ही बदल दिया. 17वें ओवर से दोनों का तूफानी खेल शुरू हुआ और 18 गेंद खेल दोनों ने टीम के स्कोर को 131 तक पहुंचा दिया. राधा यादव ने 12 गेंद पर 27 रन बनाए. जबकि शिखा पांडे ने 17 गेंद पर 27 रन ठोके. दोनों अंत में नाबाद रहीं.

 

ये भी पढ़ें:

क्विंटन डी कॉक ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का निकाला भूसा, पहले 15 गेंद पर ठोके 50, फिर शतक जड़ बना डाला नया इतिहास

साउथ अफ्रीका ने टी20 में बनाया जीत का महारिकॉर्ड, 517 रन और 35 छक्कों वाले मैच में वेस्ट इंडीज को धूल चटाई


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share