WPL 2023: 6,6,6,6,6,6...डिवाइन ने खेली महिला टी20 की दूसरी सबसे बवाल पारी, 36 गेंद पर पलटा मैच, 8 विकेट से RCB की जीत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ठीक 4 दिन पहले टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम थी और टीम ने एक भी मुकाबला नहीं जीता था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ठीक 4 दिन पहले टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम थी और टीम ने एक भी मुकाबला नहीं जीता था. लेकिन RCB के लिए अब सबकुछ पलट चुका है और टीम ने लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं. 15 मार्च को  बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्ज को हराया था और 18 मार्च को गुजरात को हराकर टीम ने खुद को टूर्नामेंट में जिंदा रखा है. लेकिन गुजरात के खिलाफ मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला था. और इसके पीछे सिर्फ एक नाम था. हम यहां बैंगलोर की ओपनर सोफी डिवाइन की बात कर रहे हैं. इस बल्लेबाज ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि देखने वाले देखते रह गए. डिवाइन ने मात्र 36 गेंद पर 99 रन ठोक आरसीबी को 8 विकेट से जीत दिला दी. इस बल्लेबाज ने मैदान के हर कोने में गेंद पहुंचाई और टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का भी जड़ा जो 94 मीटर का था. हालांकि डिवाइन वीमेंस प्रीमियर लीग का सबसे तेज शतक लगाने से सिर्फ 1 रन से चूक गईं.

 

डिवाइन का बवंडर


गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 188 रन बनाए. लेकिन सोफी डिवाइन की बवाल पारी ने 15.3 ओवरों में ही आरसीबी को 8 विकेट से जीत दिला दी. 27 गेंद शेष रहते ही आरसीबी ने ये मुकाबला जीत लिया. डिवाइन ने दूसरे ओवर में ही अपना इरादा उस वक्त साफ कर दिया था जब उन्होंने एश्ले गार्डनर के ओवर में 24 रन ठोक डाले. इसके बाद इस बल्लेबाज ने रुकने का नाम नहीं लिया. और 20 गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया.

 

 

 

डिवाइन ने इसके बाद तनुजा कंवर को भी नहीं छोड़ा और 9वें ओवर में इस बल्लेबाज ने 22 रन जड़ डाले. डिवाइन को रोकने वाला कोई नहीं था और वो लगातार छक्के- चौके उड़ा रहीं थीं. हालांकि 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर वो 35 गेंद पर 99 रन बनाकर खेल रहीं थीं और टी20 महिला क्रिकेट के सबसे तेज शतक की बराबरी पर थीं लेकिन किम गार्थ की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अश्वनी कुमारी को अपना कैच दे बैठीं. इस तरह इस बल्लेबाज ने 36 गेंद पर 99 रन ठोके. इसमें उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए और 275 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. डिवाइन वीमेंस प्रीमियर लीग की सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा स्कोर गेल के नाम हैं जो 175 का है. ऐसे में दोनों ही आरसीबी के खिलाड़ी हैं. गुजरात की कोई भी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाईं और सिर्फ किम गार्थ और स्नेह राणा के खाते में 1-1 विकेट गए.

 

 

बैंगलोर की तरफ से स्मृति मांधना और सोफी डिवाइन ने पारी की शुरुआत की दोनों ने आरसीबी के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की और पहले विकेट के लिए 125 रन  जोड़े. लेकिन मांधना एक बार फिर अर्धशतक से चूक गईं और 31 गेंद पर 37 रन बनाकर चलती बनीं. लेकिन इसके बाद एलीस पेरी ने 12 गेंद पर 19 रन ठोके और डिवाइन के आउट होने के बाद हीथर नाइट ने उनका साथ दिया और 15 रन पर 22 रन की पारी खेल, आरसीबी को जीत दिला दी. 

 

 

 


छा गईं लौरा


दक्षिण अफ्रीका की स्टार बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट के 42 गेंद में 68 रन और आखिरी ओवर में मिले 22 रन की मदद से गुजरात जायंट्स ने चार विकेट पर 188 रन बनायए थे. एश्ले गार्डनर ने भी 26 गेंद में 41 रन की पारी खेली. हरलीन देयोल ( नाबाद 12) और दयालन हेमलता ( नाबाद 16) ने आखिरी ओवर में मेगन शुट्ट को दो छक्के और दो चौके लगाकर 22 रन निकाले. गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. सोफिया डंकली और वोल्वार्ट दोनों ने सकारात्मक अंदाज में शुरूआत करके पहले दो ओवरों में दो दो चौके लगाये. सोफी डिवाइन ने तीसरे ओवर में डंकली को बोल्ड करके गुजरात को पहला झटका दिया. दूसरे छोर से वोल्वार्ट ने हालांकि रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और दो चौके और लगाकर पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 40 तक पहुंचाया. एलिसे पेरी ने पहले ओवर की पहली पांच गेंदों पर एक ही रन दिया लेकिन इसके बाद चौका गंवा दिया. लेग स्पिनर आशा शोभना ने भी पहला ओवर किफायती डाला और पांच रन ही दिये.

 

एस मेघना ने जमने में समय लिया लेकिन आठवें ओवर में प्रीति बोस को पहला चौका लगाया. बोस ने मेघना और वोल्वार्ट के बीच 63 रन की साझेदारी तोड़ी जब रिचा घोष ने मेघना को स्टम्प आउट किया. एश्ले गार्डनर ने आते ही आशा को लॉन्ग आन पर छक्का लगाया. दूसरे छोर पर वोल्वार्ट ने 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने पेरी को मिडविकेट पर छक्का लगाकर इस आंकड़े को छुआ. इसके बाद उन्होंने शुट्ट को एक छक्का और एक चौका लगाया. श्रेयांका पाटिल ने शॉर्ट मिडविकेट पर बोस के हाथों लपकवाकर उनकी पारी का अंत किया. गार्डनर को भी पाटिल ने पवेलियन भेजा.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 पर कोरोना का साया? पुराने नियम होंगे लागू, पॉजिटिव निकला खिलाड़ी तो इतने दिन रहना होगा बाहर

शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह को खुले में दी धमकी, कहा- बता दूं कि तुमने क्या कहा था? भज्जी बोले- बदतमीजी...VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share