WPL 2023: ग्रेस हैरिस के धमाके से 3 विकेट से जीती यूपी, RCB और गुजरात को किया टूर्नामेंट से बाहर, प्लेऑफ्स में एंट्री

यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात और RCB को वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 से बाहर कर दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात और RCB को वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) से बाहर कर दिया है. यानी की दोनों टीमों का पहला सीजन जीतने का सपना पूरी तरह टूट चुका है. इस जीत के बाद यूपी ने प्लेऑफ्स में जगह बना ली है. गुजरात को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर यूपी ने ये कारनामा किया. एश्ले गार्डनर और दयालन हेमलता की शानदार पारी में यूपी की बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया और 1 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली. गुजरात ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 178 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान गुजरात ने शानदार गेंदबाजी की और यूपी को रन के लिए तरसाया लेकिन ड्रॉप कैच और खराब फील्डिंग के चलते अंत में गुजरात के हाथों से ये मुकाबला निकल गया. यूपी की तरफ से जीत की हीरो ग्रेस हैरिस रहीं. इस बल्लेबाज ने 41 गेंद पर 72 रन की पारी खेल टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.

 

 

 

खराब शुरुआत के बावजूद यूपी का कमाल

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की शुरुआत बेहद खराब रही और 39 रन पर ही टीम की टॉप 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गईं. देविका वैद्द और एलिसा हीली ने पारी की शुरुआत की. लेकिन 12 रन बनाकर तनुजा कंवर ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. इसके बाद धोनी की फैन किरन नवगिरे फिर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में फेल हो गईं और 4 रन पर चलती बनीं. उन्हें किम गार्थ ने कैच आउट करवाया. इसके बाद क्रीज पर ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस की जोड़ी आई और दोनों ने मिलकर गुजरात के गेंदबाजी की खूब क्लास लगाई.

 

हैरिस और मैक्ग्रा का कमाल

 

दोनों के बीच अगले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी हुई. इस बीच मैक्ग्रा ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया लेकिन 57 रन बनाकर वो गार्डनर का शिकार हो गईं. इस बल्लेबाज ने 38 गेंद पर 11 चौकों की मदद से 57 रन बनाए. हालांकि दूसरे छोर से ग्रेस हैरिस का कोई बल्लेबाज साथ नहीं दे पा रहीं थीं. लेकिन इसके बावजूद ये बल्लेबाज बाउंड्री लगाती चली गई. 171 के कुल स्कोर पर जाकर हैरिस का विकेट गिरा लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुकी थीं. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 41 गेंदों का सहारा लिया और 175 की स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से कुल 72 रन ठोके. इसके अलावा अंत में सोफी एक्लेस्टोन ने 13 गेंद पर 19 रन ठोके और टीम को जीत दिला दी.

 

आखिर की 12 गेंदों पर टीम को 19 रन बनाने थे और टीम के पास 5 विकेट थे. लेकिन अगले ओवर में हैरिस और फिर आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर सिमरन  के रनआउट ने तकरीबन पूरा गेम पलट ही दिया था. लेकिन एक्लेस्टोन ने चौका जड़ टीम को जीत दिला दी.
 

हेमलता और गार्डनर की पारी गई बेकार

 

गुजरात को सोफिया डंकली और लौरा वोल्वॉर्ट ने अच्छी शुरुआत दी और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की. लेकिन अंजलि सरवानी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई. हालांकि हरलीन देओल से गुजरात को उम्मीदें थीं लेकिन एक ही ओवर में सोफिया और हरलीन का विकेट गिरने से गुजरात पर दबाव आ गया. सोफिया 23 और हरलीन 4 रन बनाकर आउट हुईं. लेकिन दयालन हेमलता और एश्ले गार्डनर ने फिर पारी को पूरी तरह संभाला और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 143 रन तक पहुंचा दिया. दयालन ने 33 गेंद पर 57 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं गार्डनर ने 39 गेंद पर 60 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने भी इतने ही चौके- छक्के लगाए. और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाई और पूरी टीम 20 ओवरों में 178 रन ही बना पाई. यूपी की तरफ से पार्श्वी चोपड़ा और राजेश्वरी गायकवाड़ को दो दो विकेट मिले. गुजरात की टीम शुरुआत से ही बेहद कमजोर नजर आ रही थी जहां अंत में टीम टूर्नामेंट से बाहर ही हो गई.
 

ये भी पढ़ें:

'टीम इंडिया में मेरी तरह कोई बल्लेबाजी नहीं करता, जो करता है वो 90-100 से संतुष्ट हो जाता है', सहवाग का बड़ा बयान

IPL 2023: इशान किशन नहीं बल्कि MI का 23 साल का ये ऑलराउंडर टूर्नामेंट में करेगा कप्तान रोहित से भी ज्यादा कमाई

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share