एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए ने ओमान की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है. टीम ने 28 गेंद शेष रहते ये जीत हासिल की. भारत की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है. भारत ने 15.2 ओवरों में ही 4 विकेट गंवा 146 रन बना दिए. टीम को यहां 141 रन का लक्ष्य मिला था. भारत की तरफ से जीत के हीरो आयुष बडोनी रहे. इस बल्लेबाज ने 27 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. अपनी पारी में बडोनी ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए.
ADVERTISEMENT
आयुष बडोनी ने संभाली पारी
भारतीय टीम के ओपनिंग में रमनदीप सिंह के बदले विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत को मौका दिया गया था. लेकिन अनुज फ्लॉप रहे और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. उनके साथ अभिषेक शर्मा ने भी पारी की शुरुआत की. ऐसे में अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली. अपनी पारी में अभिषेक ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. दूसरे छोर से उनका साथ देने कप्तान तिलक वर्मा आए. तिलक ने 30 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली. तिलक ने भी 2 छक्के और 1 चौके लगाए.
लेकिन असली कमाल आयुष बडोनी ने किया. इस बल्लेबाज ने आते ही चौके- छक्के की बरसात कर दी और 27 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. अपनी पारी में आयुष ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए और 188.88 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया ने 15.2 ओवरों में 9.52 की रन रेट के साथ 4 विकेट गंवा 146 रन ठोक दिए.
ओमान की पारी की बात करें तो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन मोहम्मद नदीम ने बनाए. इस बल्लेबाज ने 49 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 41 रन ठोके. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज हम्मद मिर्जा ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 140 रन ही बना पाई. भारत की तरफ से आकिब खान ने 1, रसिक सलाम ने 1, निशांत सिंधु ने 1, रमनदीप सिंह ने 1 और साई किशोर ने एक विकेट लिए.
बता दें कि भारत ने सबसे पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था और इसके बाद टीम ने यूएई को मात दी. और अब ओमान को 6 विकेट से हराया. ऐसे में भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में टीम की टक्कर 25 अक्टूबर को अफगानिस्तान ए टीम से होगी.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT