भारत को न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलनी है. ये सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जाएगी. 22 नवंबर से पर्थ में इस सीरीज की शुरुआत होगी और फिर अगले 4 मैच एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया वही टीम है जिसने टीम इंडिया को पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराया था. ऐसे में टीम इंडिया लगातार दो बार फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन अब तक जीत नहीं पाई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पिछले दो एडिशन गंवा चुकी है.
ADVERTISEMENT
हम इस बार नतीजा बदलने आए हैं: कमिंस
ऑस्ट्रेलिया में भारत के तगड़े प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया WTC फाइनल में अच्छा नहीं कर पाती है. ऐसे में सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दो सीरीज को देखकर हम नहीं चल रहे हैं. इस बार हम बदलाव के इरादे से मैदान पर उतरने वाले हैं.
कमिंस ने कहा कि, "हमें थोड़ा आराम मिला है, इसलिए मैं पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उत्साहित हूं. इसमें शामिल होने के लिए मैं काफी ज्यादा जोश में हूं. पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ हमारी किस्मत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी, लेकिन हम हमेशा ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेलने पर गर्व करते हैं."
कमिंस ने कहा कि "पिछली दो सीरीज बहुत पहले हुई थीं, इसलिए मुझे लगता है कि हम इससे उबर चुके हैं. लेकिन जब हम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो हमारी उम्मीदें बहुत ज्यादा होती हैं. मुझे लगता है कि फैंस और मीडिया की भी यही राय है. इसलिए जब भी हम यहां नहीं जीतते हैं, तो निश्चित रूप से आप उन सीरीज को थोड़ा और करीब से देखते हैं." "पिछली सीरीज हमारे लिए कठिन थी. यह गाबा में आखिरी सेशन तक चली, और दुर्भाग्य से हम अंत में जीत नहीं पाए थे. टीम के बहुत से खिलाड़ी उसी सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ियों जैसे ही हैं, और हम यहां सुधार करने आए हैं.''. कमिंस, जिन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान के रूप में टिम पेन की जगह ली, उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है.
ये भी पढ़ें: