R Ashwin- Ravindra Jadeja: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत बस कुछ घंटे के भीतर ही होने वाली है. ऐसे में मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीमों की प्लेइंग 11 की जानकारी तकरीबन साफ हो चुकी है. कहा जा रहा है कि पर्थ के मैदान रवींद्र जडेजा को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा 4 तेज गेंदबाजों को खिलाया जा सकता है जिसमें ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू कैप मिल सकता है. भारत ने पर्थ में फाइनल नेट सेशन कर लिया है और गौतम गंभीर ने आखिरी मिनटों में प्लेइंग 11 में बदलाव को लेकर संकेत दिए.
ADVERTISEMENT
अश्विन या जडेजा?
रोहित शर्मा पिता बने हैं और उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि आर अश्विन को प्लेइंग 11 में इकलौते स्पिनर हो सकते हैं. फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट के अनुसार ये संकेत मिल रहे हैं कि टीम यहां रवींद्र जडेजा को भी शामिल कर सकती है. हालांकि जडेजा अश्विन को रिप्लेस करेंगे या फिर दोनों एक साथ खेलेंगे, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है.
बता दें कि 35 साल के रवींद्र जडेजा ने पर्थ के नेट्स में जमकर अभ्यास किया. हालांकि बैटिंग सेशन के दौरान वो चोटिल हो गए. इस दौरान उन्हें काफी दर्द में देखा गया. 77 साल के दिग्गज ने हालांकि बाद में पूरी नेट सेशन एंजॉय किया. जडेजा को प्लेइंग 11 में शामिल करने के संकेत इसलिए भी मिल रहे हैं क्योंकि नेट्स से बाहर आने वाले वो आखिरी खिलाड़ी थे. इस दौरान उन्हें गौतम गंभीर के साथ भी बातचीत करते देखा गया.
क्या प्लेइंग 11 में शामिल होंगे जडेजा
बता दें कि रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 4 टेस्ट खेले हैं. आखिरी टेस्ट सीरीज यानी की 2018/19 और 2021/21 में उन्होंने 175 रन, दो अर्धशक और 14 विकेट लिए थे. ऐसे में फैंस को शुक्रवार की सुबह का इंतजार करना होगा. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारतीय बल्लेबाजों को तंग करने के लिए जमकर अभ्यास कर रही है क्योंकि ट्रेनिंग सेशन में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने भी खूब पसीने बहाए.
ये भी पढ़ें: