ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड्री क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है. पोंटिंग ने कहा कि बाबर आजम को अगर अपनी खराब फॉर्म से ऊपर उठना है तो उन्हें विराट कोहली के रास्ते पर चलना होगा. बाबर के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और उन्हें सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद बाहर कर दिया था.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने टेस्ट की पिछली 18 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी बाबर फ्लॉप रहे थे. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बाबर ने 44 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 37 रन ठोके. बाबर की खराब फॉर्म को देखते हुए पोंटिंग ने कहा कि पाकिस्तान की टीम को उन्हें टेस्ट टीम में वापस लाना होगा.
विराट के रास्ते पर जाएं बाबर
आईसीसी रिव्यू में पोंटिंग ने कहा कि पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा चैलेंज फिलहाल यही है कि वो कैसे बाबर को अपनी टीम के भीतर शामिल करें. उन्हें कोई न कोई रास्ता निकालना होगा. जब आप बाबर के आंकड़े देखते हो तब आपको लगता है कि उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है जो विराट कोहली के साथ हो चुका है.
किट बैग पर ताला लगा निकल जाएं कहीं: पोंटिंग
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि विराट कोहली ने अपनी खराब फॉर्म को क्रिकेट से ब्रेक लेकर पीछे छोड़ा था. ऐसे में बाबर को भी यही रास्ता अपनाना होगा. मैंने विराट को भी ये कहते हुए सुना है कि उन्होंने क्रिकेट से जब ब्रेक लिया, खुद को समय दिया और फ्रेश हुए तब जाकर उनकी फॉर्म वापसी हो पाई. ऐसे में बाबर को भी यही तरीका अपनाना होगा.
पोंटिंग ने आगे कहा कि बाबर को इसी रास्ते पर चलना होगा. उन्हें ज्यादा कुछ एक्सपेरिमेंट नहीं करना है. किट पर ताला लगाओ और निकल जाओ और रिचार्ज होकर वापस लौटो. हमें पता है कि वो कैसे खिलाड़ी है. ऐसे में उम्मीद करता हूं कि उनकी वापसी हो जाए.
बता दें कि पहले वनडे में फेल होने के बाद बाबर के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार खेल दिखाने का मौका है. 8 नवंबर को दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे खेला जाना है. ऐसे में पहला वनडे दो विकेट से गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम दूसरे वनडे में कमाल दिखाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: