ICC Meeting Annual Conference : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की चार दिवसीय वार्षिक आम बैठक का आगाज गुरूवार यानि 17 जुलाई से सिंगापूर में होने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है और जय शाह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में क्रिकेट के भविष्य को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी तो कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं. जिसमें से मीडिया रिपोर्ट के जरिये कुछ बिंदु सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
टेस्ट क्रिकेट में आयेगा नया प्लान
आईसीसी की मीटिंग में वर्तमान में जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन साल 2027 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में दो डिवीजन बनाने पर विचार किया जा रहा है. इस प्रक्रिया के तहत टीम को प्रमोशन और रेलीगेशन का सामना करना पड़ सकता है. आईसीसी चेयरमैन जय शाह और सीईओ संजोग गुप्ता की अगुवाई में ये एजीएम काफी महत्वपूर्ण है और टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की इस प्रक्रिया के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से सहमत हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में बढ़ेगी टीमों की संख्या
वहीं अन्य बिन्दुओं की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. अभी तक इसमें 20 टीमें भाग ले रही हैं लेकिन आईसीसी इसे 24 कर सकता है. इसके अलावा ओलिंपिक 2028 के लिए क्वालिफिकेशन का खाका भी तैयार किया जाएगा, जबकि आईसीसी और देशों को क्रिकेट के सदस्यता भी दे सकता है. जिसमें जाम्बिया और पूर्वी तिमोर शामिल हैं. इसके अलावा वनडे सुपर लीग, 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की रिपोर्ट भी पूरी तरह से सौंपी जायेगी. इस महत्वपूर्ण बिन्दुओं समेत क्रिकेट के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अन्य चीजों पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें :-
लॉर्ड्स में RCB के चैंपियन खिलाड़ी जितेश शर्मा को एंट्री नहीं मिलने वाले विवाद पर दिनेश कार्तिक ने उगला सच, कहा - उसे तो मैंने ही...VIDEO
37 साल बाद लॉर्ड्स में हुआ ऐसा, बल्ले से तलवार चलाकर जडेजा ऐसा करने वाले बने 5वें बल्लेबाज, जानें कौन-कौन है शामिल ?
ADVERTISEMENT