विराट कोहली के फेवरेट क्रिकेटर ने उनके जिगरी दोस्त पर साधा निशाना, कहा- मैंने तो IPL भी जीता है

हर्शल गिब्स ने सोशल मीडिया पर एबी डिविलियर्स के मजे लिए और कहा कि उन्होंने आज तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है. ये सबकुछ एक फैन के साथ बातचीत के दौरान दिखा.

Profile

Neeraj Singh

virat kohli and ab de villiers

virat kohli and ab de villiers

Highlights:

हर्शल गिब्स ने एबी डिविलियर्स पर हमला बोला है

गिब्स ने तंज कसते हए कहा कि उन्होंने आईपीएल खिताब जीता है

डिविलियर्स ने आज तक आईपीएल खिताब नहीं जीता

विराट कोहली का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि वे हर्शल गिब्स को अपना पसंदीदा क्रिकेटर मानते हैं. विराट उस समय भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान थे, जब उन्होंने कई दिग्गजों के बजाय दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज को चुना था. गिब्स का करियर शानदार रहा है और उन्होंने 90 टेस्ट, 248 वनडे और 23 टी20 मैच खेले. 50 साल के गिब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अब एक्स पर कमेंट्स के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बातचीत के दौरान गिब्स ने आईपीएल ट्रॉफी न जीत पाने के लिए एबी डिविलियर्स पर कटाक्ष किया है.

गिब्स ने डिविलियर्स पर साधा निशाना

गिब्स ने इस दौरान तंज भी कसा और कहा कि वे आईपीएल विजेता हैं. एक्स पर एक यूजर के साथ उनकी बातचीत में ये सबकुछ देखने को मिला. बता दें कि डिविलियर्स ने 14 आईपीएल सीजन खेले, लेकिन वे कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं उठा पाए. दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जानी जाती थी) के साथ की और उनके साथ तीन साल तक खेले. पूर्व दक्षिण अफ्रीका कप्तान आईपीएल 2011 की मेगा-नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल हुए और उनके साथ 11 सीजन तक खेले. 

RCB ने आईपीएल 2011 और 2016 का फाइनल खेला लेकिन दोनों में हार गई. डिविलियर्स, जिन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था उन्होंने आईपीएल 2021 के बाद रिटायरमेंट ले ली. ऐसे में डिविलियर्स अब आरसीबी के साथ नहीं हैं. हालांकि वह टी20 लीग के दौरान कमेंट्री के लिए भारत आते हैं. गिब्स की बात करें तो वह कुछ सीजन के लिए आईपीएल का हिस्सा थे. उन्होंने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की और 2009 में ट्रॉफी जीती. गिब्स ने मुंबई इंडियंस का भी प्रतिनिधित्व किया है. हर्शल गिब्स ने आईपीएल 2008 में 167 रन बनाए और अगले दो सीजन में डेक्कन चार्जर्स के लिए 371 और 267 रन बनाए. उन्होंने आईपीएल 2009 के फाइनल में 48 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए थे. गिब्स ने आईपीएल 2012 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले गए 3 मैचों में 81 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: 

क्या विराट कोहली एडिलेड टेस्ट से पहले चोटिल हो गए हैं? घुटने पर पट्टी बांध ट्रेनिंग करते आए नजर, फैंस की बढ़ी टेंशन, VIDEO

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ने हैट्रिक लेकर काटा बवाल, क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या को नहीं खोलने दिया खाता

विराट कोहली के साथ वर्ल्ड कप जीतने वाले क्रिकेटर को SBI में मिली नौकरी, धोनी ने दिया था डेब्यू कैप

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share