फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022 Prize Money) के फाइनल में लियोनल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना ने धमाल मचाया और तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया. फ्रांस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मेसी और एम्बापे के बीच मैच में गोल करने की होड़ सी देखी गई. इसमें जहां एम्बापे तीन गोल से आगे रहे लेकिन दो गोल से मेसी ने अर्जेंटीना को खिताब दिला डाला. मैच में 3-3 की बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ. जिसमें अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत हासिल करके फ्रांस को अंत में हारने पर मजबूर कर डाला. इस तरह वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद मेसी की टीम अर्जेंटीना पर करोड़ों की बरसात हुई है. ऐसे में जानते हैं कि फाइनल में जीतने वाली अर्जेंटीना को कितनी रकम मिली जबकि हारने वाली फ्रांस को कितनी प्राइज मनी मिली.
ADVERTISEMENT
3640 करोड़ रुपये की प्राइज मनी
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने पर लियोन मेसी की अर्जेंटीना ने फाइनल मैच को अपने नाम करके इतिहास रच डाला. इस तरह फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने वाली टीम को अब करीब 347 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी. वहीं फाइनल मैच में हारने वाली टीम फ्रांस को रनर अप रहते हुए करीब 248 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके साथ ही तीसरे स्थान पर रहने वाली क्रोएशिया को करीब 220 करोड़ रुपये की रकम मिली. वहीं कुल 32 टीमों को मिलाकर करीब 3640 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में दिए जाएंगे.
चार मिलियन की बढ़ी रकम
वहीं पिछली बार की विजेता फ्रांस की बात करें तो साल 2018 वर्ल्ड कप में उसे कुल 38 मिलियन डॉलर (करीब 314 करोड़ रुपये) की रकम मिली थी. जिसके बाद इस सीजन चार मिलियन डॉलर की रकम बढाई गई थी. जिसके चलते अर्जेंटीना को अब 42 मिलियन डॉलर (करीब 347 करोड़ रुपये) की रकम मिलेगी.
फीफा वर्ल्ड कप में सभी टीमों को दी जाने वाली प्राइज मनी (Prize money given to all teams in FIFA World Cup) :-
फीफा वर्ल्ड कप 2022 की प्रथम विजेता टीम - लगभग 347 करोड़ रुपये
फीफा वर्ल्ड कप 2022 रनर्स-अप टीम - लगभग 248 करोड़ रुपये
तीसरे स्थान पर रही टीम - लगभग 220 करोड़ रुपये
चौथे स्थान पर रही टीम - लगभग 204 करोड़ रुपये
5वें से 8वें स्थान तक की टीम - लगभग 138 करोड़ रुपये
9वें से 16वें स्थान तक की टीम - लगभग 106 करोड़ रुपये
17वें से 32वें स्थान तक की टीम - लगभग 74 करोड़ रुपये
फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक खिताब जीतने वाली टीमों को मिलने वाली रकम :-
1982 वर्ल्ड कप विजेता: इटली - 2.2 मिलियन डॉलर (करीब 18 करोड़ रुपये)
1986 वर्ल्ड कप विजेता: अर्जेंटीना - 2.8 मिलियन डॉलर (करीब 23 करोड़ रुपये)
1990 वर्ल्ड कप विजेता: वेस्ट जर्मनी - 3.5 मिलियन डॉलर (करीब 28 करोड़ रुपये)
1994 वर्ल्ड कप विजेता: ब्राज़ील - 4 मिलियन डॉलर (करीब 33 करोड़ रुपये)
1998 वर्ल्ड कप विजेता: फ्रांस - 6 मिलियन डॉलर (करीब 49 करोड़ रुपये)
2002 वर्ल्ड कप विजेता: ब्राज़ील - 8 मिलियन डॉलर (करीब 66 करोड़ रुपये)
2006 वर्ल्ड कप विजेता: इटली - 20 मिलियन डॉलर (करीब 165 करोड़ रुपये)
2010 वर्ल्ड कप विजेता: स्पेन - 30 मिलियन डॉलर (करीब 248 करोड़ रुपये)
2014 वर्ल्ड कप विजेता: जर्मनी - 35 मिलियन डॉलर (करीब 289 करोड़ रुपये)
2018 वर्ल्ड कप विजेता: फ्रांस - 38 मिलियन डॉलर (करीब 314 करोड़ रुपये)
2022 वर्ल्ड कप विजेता: अर्जेंटीना - 42 मिलियन डॉलर (करीब 347 करोड़ रुपये)
साल 2002 फीफा वर्ल्ड कप से उसकी कुल लागत का डेटा ही सामने आ पाया है. जिसके चलते पिछले 20 सालों में फीफा वर्ल्ड कप की लागत सामने आई है:-
2002 वर्ल्ड कप मेजबान: जापान और दक्षिण कोरिया - 134 मिलियन डॉलर (करीब 1108 करोड़ रुपये)
2006 वर्ल्ड कप मेजबान: जर्मनी - 236 मिलियन डॉलर (करीब 1952 करोड़ रुपये)
2010 वर्ल्ड कप मेजबान: दक्षिण अफ्रीका - 348 मिलियन डॉलर (करीब 2879 करोड़ रुपये)
2014 वर्ल्ड कप मेजबान: ब्राजील - 358 मिलियन डॉलर (करीब 2961 करोड़ रुपये)
2018 वर्ल्ड कप मेज़बान: रूस - 400 मिलियन डॉलर (करीब 3309 करोड़ रुपये)
2022 वर्ल्ड कप मेजबानः कतर- 440 मिलियन डॉलर (करीब 3640 करोड़ रुपये)