सुनील छेत्री की अगुआई वाली भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में कमाल कर दिया है. भारतीय टीम नॉकआउट राउंड में पहुंच गई है. इसी के साथ टीम ने इतिहास रच दिया है. पिछले 13 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारतीय टीम एशियन गेम्स के प्री क्वार्टर में पहुंची. रविवार को भारत ने म्यांमार के साथ 1-1 से ड्रॉ मुकाबला खेला, मगर ये ड्रॉ भी भारत के सफर को रोक नहीं पाया. ड्रॉ के साथ ही भारतीय टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में एंट्री की. सुनील छेत्री की टीम के सामने अब एशिया की बेस्ट टीम सऊदी अरब की मुश्किल चुनौती होगी.
ADVERTISEMENT
भारत और म्यांमार के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो दोनों के बीच कांटे की टक्कर चली. पहले हाफ के 23वें मिनट में छेत्री ने पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिला दी. पहले हाफ तक भारत ने बढ़त बनाए रखी थी, मगर दूसरे हाफ में म्यांमार ने जबरदस्त वापसी की. दूसरे हाफ में तो म्यांमार ने अलग ही खेल दिखाया. 74वें मिनट में क्याव हत्वे ने गोल दागकर स्कोर को बराबर कर दिया.
ग्रुप में दूसरे स्थान पर
बराबरी के बाद तो म्यांमार की टीम और भी अटैकिंग हो गई. हालांकि म्यांयार का अटैक भारत के डिफेंस को तोड़ नहीं पाया और मुकाबला बराबरी पर छूटा. इस ड्रॉ के साथ ही भारतीय टीम अपने ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले राउंड में पहुंची. भारत को अपने ग्रुप के पहले मुकाबले में चीन के हाथों 1-5 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया.
ये भी पढ़ें-
Asian Games: किताबों में घिरी रहने वाली लड़की ने अकाउंट्स की मदद से भारत को कैसे दिलाया मेडल?
Asian Games : भारतीय हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान पर जमकर बरसाए गोल, 16-0 से रौंदकर किया धमाकेदार आगाज
Asian Games : रोइंग में भारत की 'हैट्रिक', दो सिल्वर और एक कांस्य पदक पर जमाया कब्जा
ADVERTISEMENT