Euro 2024: क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो की पुर्तगाल ने तुर्की को 3-0 से रौंद प्री क्‍वार्टर फाइनल में बनाई जगह, जॉर्जिया का खाता खुला, जानें बेल्जियम कैसे जीता

पुर्तगाल ने तुर्की को एकतरफा मुकाबले में बड़े अंतर से हराकर प्री क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. वहीं जॉर्जिया को किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली बार पॉइंट मिला है. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

 तुर्की के खिलाफ क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो

तुर्की के खिलाफ क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो

Story Highlights:

पुर्तगाल यूरो कप के प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है

जॉर्जिया ने बड़े टूर्नामेंट में पहली बार मिली अंक

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो की पुतर्गाल टीम यूरो कप 2024 के प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. तुर्की को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर पुर्तगाल ने बाजी मारी. दोनों के बीच खेले गए ग्रुप एफ के इस मुकाबले में तुर्की के सामेत अकायदीन ने 28वें मिनट में आत्‍मघाती गोल दाग दिया. जिससे तुर्की की हार का अंतर बढ़ गया. पुर्तगाल के लिए 21वें मिनट में बर्नार्डो सिल्वा ने और 56वें मिनट ब्रुनो फर्नांडीस ने गोल किया.

 

वहीं यूरो 2024 में डेब्‍यू करने वाली एकमात्र टीम जॉर्जिया ने ग्रुप एफ मैच में चेक गणराज्य को 1-1 से बराबरी पर रोककर किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली बार अंक हासिल किया.  मैच में वीडियो रिव्यू पर चेक गणराज्य के एडम हलोजेक के गेल को हैंडबॉल के कारण नकार दिया गया. जॉर्जिया ने इसके बाद जॉर्जेस मिकाउताद्जे के गोल से बढ़त बनाई. जॉर्जेस ने पेनल्टी पर गोल किया जो चेक गणराज्य के डिफेंडर रॉबिन हरानेक के हैंडबॉल के कारण मिली थी.

 

चेक गणराज्य ने इसके बाद गोल पोस्ट से रिबाउंड होकर आई गेंद पर पैट्रिक शिक के गोल से बराबरी हासिल की.  इस ड्रॉ के बाद दोनों टीमों को नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने के लिए हर हाल में अपने अंतिम मुकाबले जीतने होंगे.

 

बेल्जियम की भी शानदार जीत


दिन के एक अन्‍य मैच में बेल्जियम ने रोमानिया को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया. ग्रुप ई के मुकाबले में बेल्जियम ने रोमानिया पर 2-0 से जीत हासिल की. बेल्जियम ने शुरुआती मिनट में ही गोल दागकर रोमानिया पर दबदबा बना दिया था. मुकाबले के दूसरे ही मिनट में यूरी टिएलमैन्स ने गोल करके बेल्जियम को बढ़त बना दी. रोमानिया ने स्‍कोर बराबर करने के लिए कई मौके बनाए, मगर टीम सफल नहीं हो गई. 79वें मिनट में केविन डे ब्रुइने ने एक और गोल करके बेल्जियम की जीत सुनिश्चित की दी. 

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर : अफगानिस्तान के ऑस्ट्रेलिया को हराते ही मैदान में आया जोरदार भूकंप, 6.2 तीव्रता के झटकों से मची अफरातफरी

'इसे उलटफेर बोलकर अफगानिस्तान का अपमान मत करो', ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद क्यों भड़का ये भारतीय दिग्गज?

पैट कमिंस ने T20 World Cup 2024 में रचा इतिहास, लगातार दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने, बांग्‍लादेश के बाद अफगानिस्‍तान के खिलाफ किया कमाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share