Pakistan Hockey: भारत में शिकस्त के बाद पाकिस्तान हॉकी में बवाल, पूरा कोचिंग स्टाफ बर्खास्त

पाकिस्तान पुरुष हॉकी टीम (Pakistan Men's Hockey Team) के पूरे कोचिंग स्टाफ को कथित तौर पर बर्खास्त कर दिया गया है.

Profile

PTI Bhasha

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान पुरुष हॉकी टीम (Pakistan Men's Hockey Team) के पूरे कोचिंग स्टाफ को कथित तौर पर बर्खास्त कर दिया गया है. पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड की समिति ने भारत में हाल ही में हुई एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के सेमीफाइनल में टीम के जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद यह कदम उठाया. शहनाज शेख को मुख्य कोच बनाया गया है लेकिन इससे विवाद हो गया है क्योंकि वह पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा संचालित समिति का हिस्सा थे जिसने रेहान बट, मोहम्मद सकलैन, हसीम खान और मोहम्मद गफूर को बाहर का रास्ता दिखाया जो एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए चेन्नई में टीम के साथ मौजूद थे.

 

शहनाज पहले भी मुख्य कोच रह चुके हैं. उन्हें सलाहकार के रूप में टीम के साथ चेन्नई जाना था लेकिन पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) उनके लिए समय पर वीजा हासिल नहीं कर पाया. पाकिस्तान हॉकी के अंदरुनी सूत्रों ने बताया कि शहनाज पूरी घटना से खुश नहीं थे. उन्हें लगता था कि फेडरेशन बेहतर कर सकती थी और उन्हें वीजा मिल सकता था.  पाकिस्तान भारत में हुए टूर्नामेंट में छह टीमों में पांचवें नंबर पर रही थी. इस दौरान भारत से उसे 4-0 से शिकस्त मिली थी.

 

शहनाज के अलावा पूर्व ओलिंपियन अख्तर रसूल और इस्लाहुद्दीन सिद्दिकी ने भी पीएचएफ को बर्खास्त करने के पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड के फैसले का समर्थन किया. अब शहनाज के साथ शकील अब्बासी, अमजद अली और दिलावर हुसैन काम करेंगे. इस बीच ओलिंपिक कलमुल्लाह की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने एशियाई खेलों के लिए 36 संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की. ये खिलाड़ी मंगलवार (22 अगस्त) को इस्लामाबाद के नसीर बुंदा हॉकी स्टेडियम में ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेंगे.

 

संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं

 

गोलकीपर: अकमल हुसैन, अब्दुल्ला इश्तियाक खान, वकार, अली रजा, अब्दुल्ला शेख.

डिफेंडर: मोहम्मद अब्दुल्ला, अरबाज अहमद, मोहम्मद सुफियान खान, अकील अहमद, मोहम्मद बिलाल असलम.

मिडफील्डर: उसामा बशीर, मोहम्मद मुर्तजा याकूब, अरबाज अयाज, अहतिशाम असलम, मोहम्मद बाकर, मोहम्मद नदीम खान, मोहम्मद इमरान, सैयद शहबाज हैदर.

फॉरवर्ड: मोहम्मद इमाद, अफराज, रोमन, अरशद लियाकत, अब्दुल कय्यूम, अब्दुल रहमान, वकार अली, मोहम्मद अरसलान, मोहम्मद उमर भट, अब्दुल हन्नान शाहिद, मोहम्मद शाहजेब खान, अब्दुल वहाब, जिक्रिया हयात, बिशारत अली, राणा वलीद, हमजा फयाज, अब्दुल रहमान.
 

ये भी पढ़ें

Asian Champions Trophy : एक मिनट में दो गोल करके भारत ने मलेशिया के जबड़े से छीनी जीत, चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्ज़ा
Exclusive : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर पाकिस्तानी कोच को हमने दिया माकूल जवाब - हार्दिक सिंह
Indian Women Hockey Team: एशियन गेम्स के लिए 34 खिलाड़ियों का ऐलान, रानी रामपाल को नहीं मिली जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share