PKL 10: तेलुगु टाइटंस घर में बेंगलुरु बुल्स से बुरी तरह हारे, पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धाज को दूसरी बार दी पटखनी

Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में पवन सहरावत की कप्तानी वाली तेलुगु टाइटंस का बुरा हाल जारी है. टीम 13 में से 12 मैच हार चुकी है और अंक तालिका के पैंदे में है.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धाज को हराकर छठी जीत हासिल की.

पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धाज को हराकर छठी जीत हासिल की.

Story Highlights:

Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में अभी जयपुर पिंक पैंथर्स सबसे ऊपर है.

Pro Kabaddi League के 10वें सीजन के मुकाबले अब हैदराबाद में खेले जा रहे हैं.

Pro Kabaddi League के 10वें सीजन का काफिला जयपुर के बाद हैदराबाद पहुंच गया और यहां 19 जनवरी को बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइंटस व पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धाज को धूल चटाई. पहले मुकाबले में मेजबान टाइटंस को 42-26 से शिकस्त मिली. यह उसकी 13 मैचों में 12वीं हार है. पवन सहरावत की कप्तानी वाली टीम की घर में भी शुरुआत हार के साथ ही हुई. बेंगलुरु की तरफ से अक्षित ने नौ रेड पॉइंट लिए तो सुरजीत सिंह ने छह टैकल पॉइंट हासिल किए. दूसरे मुकाबले में पटना ने करीबी टक्कर में यूपी योद्धाज को पीट दिया. उसने मैच 34-31 से अपने नाम करते हुए इस सीजन में यूपी के खिलाफ दूसरी बार जीत हासिल की. इन नतीजों के बाद पटना सातवें और बेंगलुरु आठवें नंबर पर हैं.

 

टाइटंस ने घर में शुरुआत अच्छी ली और बढ़त बनाई. लेकिन बेंगलुरु ने उसे ज्यादा देर आगे नहीं रहने दिया और 5-5 से स्कोर बराबर कर दिया. लेकिन दो सुपर टैकल और पवन की शानदार रेड से मेजबान टीम 10-6 से आगे हो गई. हाफ टाइम तक उसने तीन अंक की बढ़त अपने पास रखी. दूसरे हाफ में बेंगलुरु ने पलटवार किया. विकास कंदोला की रेड से उसने टाइटंस को ऑल आउट किया और 14-12 से आगे हो गए. इसके बाद अक्षित का जादू दिखा और टाइटंस दूसरी बार ऑल आउट हो गए. इससे बेंगलुरु ने 26-19 से बढ़त ली. अगले पांच मिनट में बेंगलुरु ने तीसरी बार पवन की टीम को ऑल आउट कर करारी हार की तरफ धकेल दिया. अक्षित ने आखिरी रेड से चार पॉइंट लेकर मैच खत्म किया.

 

पटना ने जीता करीबी मैच

 

दूसरे मैच में पटना ने अंकित के पांच और एम बाबू के चार पॉइंट से इस सीजन छठी जीत दर्ज की. आखिर में इन दोनों का खेल ही निर्णायक साबित हुआ. पटना ने संदीप कुमार की रेड के जरिए पहले तीन मिनट में ही यूपी को मुसीबत में डाल दिया. यूपी को प्रदीप नरवाल ने निराश किया और वह पहले हाफ में केवल एक अंक जुटा सके. पटना के डिफेंस ने भी कमाल किया और छठे मिनट में ही यूपी ऑल आउट हो गई. इससे पटना के पास 11-4 की बढ़त आ गई. हाफ टाइम तक वे छह अंक का अंतर बनाए हुए थे. 

 

दूसरे हाफ में यूपी फिर से ऑल आउट होने की कगार पर था लेकिन हितेश के सुपर टैकल ने उसे न केवल बचाया बल्कि बढ़त के अंतर को पाटने में भी मदद की. आखिरी पांच मिनटों में उसकी रेडिंग भी ठीक हुई और वह पटना के काफी करीब पहुंच गए. लेकिन आखिर में तीन पॉइंट की बढ़त पाटी नहीं जा सकी.
 

ये भी पढ़ें

Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स ने दर्ज की 7वीं जीत, पटना और दिल्ली का मुकाबला 39-39 से हुआ टाई
PKL 10: जयपुर पिंक पैंथर्स की 10वीं जीत, हरियाणा स्‍टीलर्स को दी मात, गुजरात ने भी हासिल की फतह
PKL 10: प्रो कबड्डी लीग के 1000वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को धूल चटाई, जयपुर ने घर में लगाई जीत की हैट्रिक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share