Pro Kabaddi League: यूपी योद्धाज ने यू मुंबा को 16 पाइंट्स से दी मात, आशु मलिक के दम पर दबंग दिल्ली ने मारी बाजी

Pro Kabaddi League: यूपी योद्धाज की टीम को 17 मैचों में चौथी जीत मिली है जबकि 20 पाइंट्स के साथ आशू मलिक ने दिल्ली के लिए रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया.

Profile

Neeraj Singh

दबंग दिल्ली और तेलुगू टाइटंस की टीम

दबंग दिल्ली और तेलुगू टाइटंस की टीम

Highlights:

Pro Kabaddi League: यूपी योद्धाज ने यू मुंबा को 39-34 से हराया

Pro Kabaddi League: दबंग दिल्ली तेलुगू टाइटंस पर भारी पड़ी और जीत हासिल कर ली

Pro Kabaddi League: यूपी योद्धाज देर से ही सही लेकिन जीत की पटरी पर लौट आई है. यूपी ने सुमित (7) के नेतृत्व में अपने डिफेंस के दम पर प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के 102वें मैच में यहां के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में यू मुंबा को 39-23 के अंतर से हराकर प्लेआफ में जाने की अपनी संभावना को जिंदा रखा है. 17 मैचों में यूपी को चौथी जीत मिली है. उसके खाते में अब 28 अंक हैं और वह पहले की तरह 11वें स्थान पर ही कायम रहेगी. यूपी के लिए सुमित के अलावा गगन गौड़ ने 6 और महिपाल तथा अनिल ने 5-5 अंक बनाए.  दूसरी ओर, इस सीजन में सबसे अधिक 21 बदलाव करने वाली मुंबा को 17 मैचों में नौवीं हार मिली. वह 10वें स्थान पर ही रहेगी. मुंबा के लिए शिवम ने सबसे अधिक चार अंक बनाए.

 

बदलाव के बावजूद नहीं जीत पाई यू मुंबा

 

पांच बदलाव के साथ कोर्ट पर उतरी यू मुंबा ने पांच मिनट के खेल के बाद 4-2 की लीड बना रखी थी लेकिन यूपी ने लगातार दो अंक के साथ बराबरी कर ली. फिर महिलपाल ने जफर को टो टच के साथ यूपी को पहली बार लीड दिला दी. यूपी की टीम यही नहीं रुकी और डू ओर डाई पर विश्वंथ को लपक 3 अंक की लीड ले ली लेकिन मुंबा ने चौथी रेड पर कप्तान के तौर पर 100वां मैच खेल रहे परदीप को सुपर टैकल कर स्कोर फिर बराबर कर दिया.  ब्रेक के बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक के लिए जोरदार संघर्ष हुआ. परदीप रिवाइव हो गए थे लेकिन उन्हें सब्सीट्यूट कर दिया गया. दोनों टीमें डू ओर डाई रेड पर खेल रही थीं. 15 मिनट के खेल के बाद मुंबा को 1 अंक की लीड मिली हुई थी लेकिन इकरामी को लपक यूपी के डिफेंस ने स्कोर 9-9 कर दिया. इसके बाद यूपी ने मुंबा को पहली बार आलआउट कर 15-11 की लीड ले ली. इसके बाद यूपी की टीम लगातार तीन अंक ले 18-11 के साथ ब्रेक पर गई.हाफटाइम के बाद यू मुंबा सुपर टैकल की स्थिति में आए. महेंदर ने अनिल को लपक मुंबा की वापसी सुनिश्चित की. स्कोर 14-19 हो गया था. फिर शिवम ने डू ओर डाई पर अंक लेकर मुंबा को सुपर टैकल की स्थिति से निकाल दिया. इसके बाद मुंबा ने डिफेंस में भी एक अंक लिया और फासला 4 का कर दिया लेकिन महिपाल ने यूपी को फिर 6 अंक से आगे कर दिया. 30 मिनट की समाप्ति तक यूपी ने 25-28 की लीड ले रखी थी. हालांकि मुंबा पर आलआउट का खतरा था.

 

 

 

यूपी ने मुंबा को दूसरी बार आलआउट कर 29-18 की लीड ले ली. सुमित ने इसी बीच हाई-5 पूरा किया. बीते 5 मिनट में यूपी ने 8 जबकि मुंबा ने 1 अंक जुटाया था. यूपी की लीड 14 की हो गई थी और मुंबा के हाथ से समय फिसल रहा था. मुंबा के खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगाया लेकिन यूपी ने उसे अपने स्कोर पर पहुंचने नहीं दिया.

 

दबंग दिल्ली का धांसू खेल

 

वहीं दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पीकेएल के 10वें सीजन में अपने घर में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. 103वें मैच में तेलुगु टाइटन्स को 44-33 से हरा दिया. आशु मलिक ने इस मैच में अपने 200 रेड पाइंट के आंकड़े को पार कर लिया और वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सीजन के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. दबंग दिल्ली की 18 मैचों यह 11वीं जीत और टीम के अब 65 अंक हो गए. होम लेग में अपनी पहली जीत के बाद दिल्ली की टीम ने अंकतालिका में तीसरे पायदान पर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है.तेलुगु टाइटन्स को 18 मैचों में 16वीं हार का सामना करना पड़ा है.

 

आशु मलिक के दम पर दिल्ली की जीत


होम लेग में अपनी पहली जीत की तलाश में उतरी दबंग दिल्ली ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की. आशु मलिक की अगुवाई में मेजबान टीम ने पहले पांच मिनट के खेल में 6-3 से खुद को आगे रखा. इसमें चार पाइंट आशु के थे. लेकिन दो मिनट बाद ही आशु सुपर टैकल कर लिए गए और तेलुगु टाइटन्स ने स्कोर को 6-6 से बराबरी पर ला दिया. डिफेंस के दम पर तेलुगु टाइटन्स ने इसके बाद मैच में अपनी बढ़त भी बना ली. हालांकि 10वें मिनट तक दोनों टीमें 7-7 की बराबरी पर आ चुकी थी. दबंग दिल्ली ने इसके बाद अगले 10 मिनट के खेल में अपनी दबंगई दिखानी शुरू कर दी. 11वें मिनट में दिल्ली के दबंगों ने तेलुगु टाइटन्स को ऑल आउट कर दिया और यहां से 13-8 का स्कोर कर लिया. इसी बीच, आशु ने जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल (191 रेड पाइंट) को पीछे छोड़कर इस सीजन का सबसे सफल रेडर बनने का गौरव हासिल कर लिया. आशु के अब इस सीजन में 192 रेड पाइंट हो गए हैं.

 

आशु ने लगाया सीजन का 12वां सुपर 10

 

इसकी बदौलत दिल्ली 15वें मिनट तक 15-11 से आगे थी.तेलुगु टाइटन्स के लिए पहला टच पाइंट 16वें मिनट में जाकर कप्तान पवन सहरावत के रेड से आया. इसके बाद तेलुगु टाइटन्स ने दिल्ली की बराबरी करनी शुरू कर दी. लेकिन दिल्ली ने 18वें मिनट में सुपर टैकल के साथ चार पाइंट की लीड कायम कर ली और हाफ टाइम 19-14 से स्कोर को अपने पक्ष में रखा. ब्रेक से वापस आने के बाद 22वें मिनट में डू ऑर डाई में आए मनजीत ने सुपर रेड के साथ और फिर आशु ने भी सुपर रेड के साथ तेलुगु टाइटन्स को ऑल आउट करके स्कोर को 27-14 तक पहुंचा दिया. इसके साथ ही आशु मलिक ने लगातार 11वां और इस सीजन का 12वां सुपर-10 लगा दिया. आशु ने 27वें मिनट में मैच का पहला अपना सुपर रेड लगाकर दिल्ली को 14 पाइंट की लीड दिला दी. 30वें मिनट तक 34-22 की लीड के साथ मेजबान टीम मुकाबले में जीत की ओर बढ़ने लगी थी.

 

मेजबान टीम ने अंतिम 10 मिनटों में भी अपनी लीड को लगातार बरकरार रखते हुए मैच में अपनी पकड़ बना ली. इसी बीच, दिल्ली के आशीष ने अपना हाई-5 पूरा कर लिया. 35वें मिनट तक दबंग दिल्ली की टीम 39-26 से आगे थी. अंतिम मिनटों में तेलुगु टाइटन्स ने मुकाबले में वापसी करने की कोशिश की. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और आशु के अकेले 20 पाइंट के दम दबंग दिल्ली ने तेलुगु टाइटन्स को नौ पाइंट से हरा दिया.

 

(प्रेस रिलीज से इनपुट)

 

ये भी पढ़ें: 

ILT20: आजम खान ने छक्के- चौकों की बरसात कर डेजर्ट वाइपर्स को दिलाई 6 विकेट से जीत, अकेले लड़े हेटमायर फिर भी हार गई जायंट्स

ILT20: 16 गेंदों में रसेल का तूफान तो अंग्रेज गेंदबाज ने पलटा मैच, वॉर्नर की दुबई कैपिटल्स को नाइट राइडर्स ने 29 रन से हराया

विराट कोहली के दूसरी बार पिता बनने को लेकर दी खबर, फिर कुछ ही घंटो बाद...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share