Paris Olympic: नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल के लिए इन 11 से मिलेगी चुनौती, अरशद नदीम से भी होगी टक्कर, जानिए जैवलिन फाइनल में कौनसे खिलाड़ियों ने किया क्वालीफाई

पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में सबसे ऊपर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने 89.34 मीटर का थ्रो किया.

Profile

Shakti Shekhawat

नीरज चोपड़ा डिफेंडिंग ओलिंपिक चैंपियन हैं.

नीरज चोपड़ा डिफेंडिंग ओलिंपिक चैंपियन हैं.

Highlights:

नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर थ्रो के साथ पेरिस ओलिंपिक के फाइनल में जगह बनाई.

भारत के किशोर जेना जैवलिन थ्रो फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए.

पेरिस ओलिंपिक 2024 में पुरुषों की जैवलिन स्पर्धा के फाइनलिस्ट तय हो गए हैं. भारत के नीरज चोपड़ा क्वालीफिकेशन में सबसे ऊपर रहते हुए गोल्ड मेडल मैच के लिए गए. उन्होंने 89.34 मीटर का थ्रो किया. यह इस सीजन का उनका सबसे अच्छा थ्रो रहा. साथ ही उनके करियर का दूसरा सबसे अच्छा थ्रो भी रहा. वे अभी ओलिंपिक में डिफेंडिंग चैंपियन हैं. नीरज ने क्वालीफिकेशन में जिस तरह का थ्रो किया उससे साफ कर दिया कि वे एक बार फिर से गोल्ड लेने के लिए पेरिस पहुंचे हैं. जैवलिन थ्रो का फाइनल 8 अगस्त को खेला जाएगा और इसके मुकाबले भारतीय समय के अनुसार रात 11.55 बजे से शुरू होंगे. फाइनल में नीरज समेत कुल 12 एथलीट दाखिल हुए हैं.

 

पेरिस ओलिंपिक में जैवलिन फाइनल में भारत से इकलौते नीरज का नाम है. किशोर जेना गोल्ड मैच के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. उनका बेस्ट थ्रो 80.73 मीटर रहा लेकिन यह उन्हें आगे ले जाने के लिए काफी नहीं था. फाइनल में नीरज के साथ ही पाकिस्तान के अरशद नदीम, चैक गणराज्य के याकूब वाडलेच, ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर भी मौजूद होंगे. इनमें से वेबर को छोड़कर बाकी चारों 90 मीटर से ऊपर थ्रो कर चुके हैं. ऐसे में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. वाडलेच तीन साल पहले टोक्यो में सिल्वर मेडलिस्ट रहे थे.

 

 

नीरज चोपड़ा क्वालीफाइंग राउंड में रहे सबसे आगे

 

नीरज, अरशद, वाडलेच और वेबर ने अपने-अपने पहले थ्रो के जरिए जैवलिन फाइनल में जगह बनाई. नीरज और अरशद दोनों ग्रुप बी में थे. भारतीय एथलीट ने 89.94 मीटर थ्रो किया और सीधे फाइनल में जगह बनाई. कुछ देर बाद अरशद ने भी ऐसा ही किया. वाडलेच और वेबर ग्रुप ए में थे. इन्होंने भी अपने पहले थ्रो के साथ गोल्ड मैच के लिए जगह बनाई. बड़े नामों में जर्मनी के मैक्स डेहनिंग ही ऐसे रहे जो फाइनल में नहीं जा सके. वे क्वालीफाइंग राउंड में 79.24 मीटर का ही थ्रो किया. उन्होंने कुछ समय पहले 90 मीटर से ऊपर थ्रो कर सबका ध्यान खींचा था.

 

पेरिस ओलिंपिक 2024 पुरुष जैवलिन थ्रो फाइनलिस्ट

एथलीटपर्सनल बेस्ट सीजन बेस्ट
याकूब वाडलेच90.8888.65
एंडरसन पीटर्स93.0788.63
केशॉर्न वाल्कॉट90.16    85.22
अरशद नदीम90.1886.59
जूलियन वेबर89.5488.37
जूलियस येगो92.7285.97
लासी एतेलातालो86.4484.67
नीरज चोपड़ा89.9489.34
एंड्रियन मारडारे86.6684.13
ऑलिवर हेलांडर89.8385.75
लुईज मॉरिसियो डासिल्वा85.9185.91
टोनी केरानन85.2785.27

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympic के गोल्ड मेडलिस्ट नोवाक जोकोविच ने जब डेढ़ साल बाद चखा चॉकलेट का स्वाद, बोले- यह है नंबर 1 बनने की कीमत
Paris Olympic: विनेश फोगाट ने असंभव को किया संभव! चार बार की वर्ल्ड चैंपियन और टोक्यो ओलिंपिक मेडलिस्ट को आखिरी 15 सैकंड में धूल चटाई
Paris Olympic 2024: विनेश फोगाट मेडल से बस एक कदम दूर, यूक्रेन की पहलवान को हराकर सेमीफाइनल में दाखिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share