पीटी उषा को मिला 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड', IOA के CEO की नियुक्ति पर भी दिया बेबाक जवाब

PT Usha : भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) की प्रमुख पीटी उषा को दिल्ली खेल पत्रकार संघ (DJSA) और भारतीय खेल पत्रकार महासंघ (SJFI) ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा को एसजेएफआई और डीएसजेए द्वारा 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा को एसजेएफआई और डीएसजेए द्वारा 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Story Highlights:

PT Usha : आईओए की प्रमुख पीटी उषा की मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

PT Usha : पीटी उषा ने सीईओ की न्युक्ति पर रखा मजबूत पक्ष

PT Usha : भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) की प्रमुख पीटी उषा ने रविवार को दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) और भारतीय खेल पत्रकार महासंघ (एसजेएफआई) द्वारा आयोजित एक समारोह में कहा कि उन्हें नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पर पूरा भरोसा है और उन्हें शीर्ष पद पर नियुक्त करने के फैसले से पीछे नहीं हटेंगी. इस तरह की खबरें हैं कि आईओए कार्यकारी परिषद के अधिकांश सदस्य एक निलंबन आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे जिसमें सीईओ के रूप में रघुराम अय्यर की नियुक्ति को अमान्य घोषित किया जाएगा. लेकिन अब आईओए ने भी पत्र जारी करके इस तरह की खबरों का खंडन किया है.


क्या था मामला ?


आईओए ने एक साल बाद और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के बार-बार याद दिलाने के बाद छह जनवरी को इंडियन प्रीमियर लीग टीम राजस्थान रॉयल्स के पूर्व अधिकारी अय्यर को सीईओ नियुक्त किया था. हालांकि उनकी नियुक्ति के कुछ हफ्तों के भीतर आईओए की कार्यकारी परिषद के कई सदस्यों ने आरोप लगाया कि महान खिलाड़ी पीटी उषा ने सीईओ के रूप में अय्यर की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए उन पर ‘दबाव डाला’ था. उषा ने इस आरोप को ‘शर्मनाक’ बताया.

 

मैंने कोई गलत काम नहीं किया 


कार्यकारी परिषद के 15 में से लगभग 12 सदस्यों ने तब कहा था कि अय्यर की नियुक्ति को शीर्ष संस्था ने मंजूरी नहीं दी थी. यह पूछे जाने पर कि क्या आईओए अध्यक्ष बनने के बाद से वह समस्याओं से घिरी हुई लगती हैं, उषा ने कहा, "हर बार. इसे हल करना पड़ता है. जब आप गलत काम करते हैं, तो आपको डरना पड़ता है. जब आप सही और उचित काम कर रहे होते हैं तो फिर इस पर चिंता क्यों."

 

दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) और भारतीय खेल पत्रकार महासंघ (एसजेएफआई) द्वारा आयोजित एक समारोह में उषा से सीईओ प्रकरण पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, "सीईओ काम कर रहे हैं. मैं पहले ही उचित तरीके से नियुक्ति कर चुकी हूं और वह काम कर रहे हैं."

 

यह पूछे जाने पर कि क्या कार्यकारी परिषद के कई सदस्यों के कथित तौर पर उन्हें हटाने की इच्छा के बावजूद क्या वह अपना सामान्य कामकाज कर सकेंगे, उषा ने कहा, "शत प्रतिशत (वह बने रहेंगे). क्यों नहीं? वह एक बहुत अच्छे सीईओ हैं."

 

खेल पत्रकारों द्वारा पदक, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न से सम्मानित होने के बाद उन्होंने कहा, “हम हमेशा चाहते थे कि आईओए में एक बड़ा (सीईओ पद पर एक प्रसिद्ध व्यक्ति) अधिकारी हो और इससे बहुत बड़े पैमाने पर खेलों में मदद मिल सकती है. मैं इसी तरह से सोच रही हूं.” उन्होंने कहा, "मुझे उन (सीईओ) पर भरोसा है और वह अब जो कुछ भी कर रहे हैं, उस पर मुझे भरोसा है."

 

पीटी उषा को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

 

इस अवसर पर जाने माने पिस्टल निशानेबाज जसपाल राणा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी उपस्थित थे जो सम्मानित अतिथि थे. उन्होंने उषा को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ के लिए पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. उषा ने बाद में बयान जारी करके भी कहा कि ना तो (आईओए) अध्यक्ष और ना ही सीईओ का कार्यकारी परिषद के सदस्यों से कोई संवाद हुआ है (सीईओ की नियुक्ति के कथित निलंबन पर).

 


टेनिस के दिग्गज विजय अमृतराज, पूर्व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण, महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और पूर्व धावक मिल्खा सिंह के बाद उषा एसजेएफआई और डीएसजेए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार पाने वाली पांचवीं खिलाड़ी हैं. उषा ने देश के लिए 103 अंतरराष्ट्रीय पदक जीते. उन्होंने एशियाई खेलों में चार स्वर्ण पदक और सात रजत पदक जीते और तीन बार ओलिंपिक में प्रतिस्पर्धा की.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : '600 भी चेज कर देंगे', 399 रनों के लक्ष्य पर जेम्स एंडरसन ने कोच ब्रैंडन मैक्कुलम का बताया प्लान

IND vs ENG : शुभमन गिल ने 11 महीने बाद विशाखापत्तनम में पिता के सामने जड़ा स्पेशल शतक, कहा - उनके मैदान में होने से...

Ranji Trophy में 23 साल के गेंदबाज का कहर, 8 बल्लेबाजों को अकेले भेजा पवेलियन, 80 पर ढेर हो गई पूरी टीम

 

(इनपुट - भाषा)

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share