पेरिस ओलिंपिक में भारत को सरबजोत सिंह और मनु भाकर की जोड़ी ने दूसरा मेडल दिलाया. इन दोनों ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता. भारतीय जोड़ी ने साउथ कोरिया को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इस नतीजे के बाद हरियाणा के अंबाला शहर में जश्न का माहौल है. सरबजोत इसी शहर के रहने वाले हैं और मनु भाकर के साथ मेडल जीतने के साथ ही यहां पर जश्न शुरू हो गया. उनके पिता जितेंदर सिंह ने हालांकि बेटे को कांस्य पदक जीतते हुए नहीं देखा लेकिन कहा कि जब वह आएगा तो जोरदार स्वागत किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
सरबजोत के पिता ने कहा कि मनु भाकर के साथ उनके बेटे ने मेडल जीता है. सब लोगों को बहुत खुशी हैं. पूरे अंबाला वासी खुश हैं. उन्होंने कहा, 'वे अभी सबसे पहले गुरुद्वारे जाएंगे. घर नहीं जाएंगे. जब वह आएगा तो फूलमालाओं के साथ उसका स्वागत होगा. ढोल बजाए जाएंगे. ट्रेक्टर पर डीजे लगाए जाएंगे. मेरे पास अपने चार ट्रेक्टर हैं. जिन लोगों ने उसे सिखाया है उनका भी स्वागत होगा. कोच आगे होंगे और सरबजोत पीछे रहेगा.'
सरबजोत के पिता क्यों नहीं देखते मैच
जितेंदर सिंह ने कहा कि वह कभी मैच नहीं देखते. पहले भी नहीं देखते थे. उन्होंने कहा,
किसी के फोन का इंतजार ही करता हूं कि क्या नतीजा रहा है. कभी मैच देखने पर ध्यान नहीं दिया. मेरा दिल नहीं करता है. सरबजोत सिंह कभी खाली हाथ घर नहीं आया. तो वही लग रहा था कि इस बार भी मेडल लेकर आएंगे.
सरबजोत-मनु ने रचा इतिहास
सरबजोत और मनु भारत को शूटिंग टीम इवेंट में मेडल दिलाने वाली पहली जोड़ी है. इन दोनों ने कांस्य पदक के मुकाबले में 16-10 से जीत हासिल की. 29 जुलाई को क्वालिफिकेशन के दौरान केवल एक अंक से भारतीय जोड़ी गोल्ड मेडल मुकाबले में जगह बनाने से चूक गई थी. मनु ने मिक्स्ड टीम इवेंट का मेडल जीतकर इतिहास रचा. वह आजाद भारत के इतिहास में एक एडिशन में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनी. साथ ही दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शूटर हैं.
ये भी पढ़ें
Sarabjot Singh: कौन हैं सरबजोत सिंह जिन्होंने मनु भाकर के साथ मिलकर भारत को पेरिस ओलिंपिक में दिलाया दूसरा मेडल
Paris Olympics 2024: ऐतिहासिक मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह का पहला रिएक्शन, बोले- गेम मुश्किल था और दर्शक बहुत...
Paris Olympics 2024: मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज, पीएम मोदी से लेकर विजेंदर सिंह और गौतम गंभीर ने बांधे तारीफों के पुल, जानें क्या कहा
ADVERTISEMENT