पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके आयोजन की तैयारी में लगा हुआ है, मगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर भी उनसे मन में कहीं ना कहीं डर है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई सालों से क्रिकेट संबंध सही नहीं है. दोनों के बीच कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही.
ADVERTISEMENT
एशिया कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे की संभावना ना के बराबर है. ऐसी भी रिपोर्ट चल रही है कि एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी हाईब्रिड मॉडल पर किया जा सकता है. यानी भारत के सभी मैच पाकिस्तान से बाहर खेले जा सकते हैं. भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इस सवाल पर क्रिकेट की दुनिया में बहस जारी है.
टीम इंडिया के दौरे पर अफरीदी का बयान
अब इस मुद्दे पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लोकल मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए अनावश्यक बहाने बना रहा था. उन्होंने कहा-
अगर भारत का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने का इरादा नहीं है, तो भारत बहाने बनाना जारी रखेगा. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने धमकियों के बावजूद भारत का दौरा किया. अगर भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं आना चाहती है तो उसका स्वागत है.
टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के तीन शहर प्रस्तावित
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होगा. जिसके लिए पाकिस्तान ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी तीन शहर प्रस्तावित किए हैं. ओपनिंग और सेमीफाइनल समेत तीन मैच कराची नेशनल स्टेडियम में खेले जाने हैं, जबकि लाहौर भारत- पाकिस्तान और फाइनल समेत कुल सात मैचों की मेजबानी करेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रावलपिंडी को पांच मैच के लिए तैयार किया है.
ये भी पढ़ें :-