पेरिस ओलिंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें बुधवार को पेरिस के अस्पताल में भर्ती कराया गया. विनेश को गोल्ड मेडल से ठीक पहले ओलिंपिक से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. 50 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल मैच से पहले 100 ग्राम वेट अधिक होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. जिसके बाद विनेश की तबीयत खराब हो गई. दरअसल सेमीफाइनल के बाद विनेश का वजन करीब दो किलो बढ़ गया था, जिस वजह से वो पूरी रात नहीं सो पाई थीं. उन्होंने बिना कुछ खाए और पिए अपने वजन को कम करने में जुट गई थी. उन्होंने पूरी रात जॉगिंग और साइक्लिंग की, जिससे सुबह उनका वजन उनकी वेट कैटेगरी में ही आ जाए.
ADVERTISEMENT
वजन कम करने की कोशिश में उन्होंने पूरी जी जान लगा दी. सोर्स के अनुसार डिहाइड्रेशन के कारण वो बेहोश हो गई थीं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें होश आ गया है और उनकी हालत स्थिर है. विनेश के डिस्क्वालीफाई होने से पूरा देश सदमे में हैं. वो गोल्ड की सबसे बड़ी दावेदार थीं.
विनेश का प्रदर्शन
विनेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की युई सुसाकी को 3-2 से हराकर अपने अभियान का आगाज किया. विनेश ने पहले राउंड में उस पहलवान को शिकस्त दी थी, जो डिफेंडिंग चैंपियन थी. जो इंटरनेशनल स्तर पर एक भी मैच नहीं हार थीं, मगर विनेश ने सुसाकी को पहली हार का स्वाद चखा दिया था. इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से और फिर सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. जिस अंदाज में उनका सफर आगे बढ़ रहा था, उसे देखते हुए वो खिताब की सबसे मजबूत दावेदान मानी जा रही थीं, मगर 100 ग्राम वेट ने विनेश के साथ करोड़ों भारतीयों का भी दिल तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-
Breaking: विनेश फोगाट हुई डिस्क्वालीफाई, 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण भारत को लगा झटका