Asian Games India Schedule 26 September: शूटिंग में सोना लाने का मौका, वॉलीबॉल और स्क्वाश में भारत-पाकिस्तान की टक्कर

india asian games hangzhou 2023 full schedule: एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन भारत के पास शूटिंग में फिर से गोल्ड जीतने का सुनहरा मौका रहेगा. जानिए पूरा शेड्यूल

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

शूटिंग में दिव्यांश सिंह पंवार और रमिता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में उतरेंगे.स्क्वाश और वॉलीबॉल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेंगी.

एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन भारत के पास अपनी मेडल टैली को बढ़ाने मौका रहेगा. शूटिंग के अलावा घुड़सवारी में उसके सामने मेडल जीतने का अवसर होगा. इनके साथ ही तलवारबाजी में भवानी देवी अभियान शुरू करेंगी. स्क्वाश और वॉलीबॉल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेंगी. स्काश में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें ग्रुप स्टेज में टकराएंगी. वॉलीबॉल में दोनों पड़ोसी पांचवें स्थान के लिए भिड़ेंगे. शूटिंग में दिव्यांश सिंह पंवार और रमिता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में उतरेंगे. रमिता भारत के लिए एशियन गेम्स में दो मेडल जीत चुकी है. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल के टीम इवेंट में सिल्वर तो व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक जीता था.

 

एशियन गेम्स 2023 में 26 सितंबर को भारत का शेड्यूल

 

सुबह 5:30 बजे: इक्वेस्ट्रियन - हृदय छेड़ा, अनुश अगरवाला, दिव्यकीर्ति सिंह, सुदीप्ति हजेला. ड्रेसेज व्यक्तिगत और टीम इवेंट.

 

सुबह 6:30 बजे: शूटिंग - गनीमत सेखों, दर्शना राठौड़, परीनाज ढालीवाल. महिला स्कीट व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन स्टेज 1 और टीम इवेंट.

 

सुबह 6:30 बजे: शूटिंग - रिदम सांगवान, ईशा सिंह और मनु भाकर. महिला 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन और टीम इवेंट.

 

सुबह 6:30  बजे: शूटिंग - दिव्यांश सिंह पंवार और रमिता. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन. गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल के मैच.

 

सुबह 6:30 बजे: हॉकी- भारत  vs सिंगापुर, पूल ए पुरुष हॉकी मैच.

 

सुबह 6:30 बजे से: फेंसिंग (तलवारबाजी) - भवानी देवी. महिलाओं का व्यक्तिगत राउंड, पांच पूल मैचों के बाद मेडल राउंड.

 

सुबह 8:10 बजे: ईस्पोर्ट्स - मयंक प्रजापति vs फुआद तलाल राजीखान (सऊदी अरब) स्ट्रीट फाइटर वी.

 

सुबह 8:10  बजे:  ईस्पोर्ट्स - अयान बिश्वास vs चाउ हुंग खान न्गुयेन (वियतनाम) स्ट्रीट फाइटर वी.

 

दोपहर 12:30  बजे: बॉक्सिंग - सचिन vs असरी उदीन (इंडोनेशिया). 57 किलो कैटेगरी में प्री क्वार्टर फाइनल.

 

शाम 4:00  बजे: वॉलीबॉल - भारत vs पाकिस्तान. 5वें स्थान का मैच.

 

शाम 6:15 बजे: बॉक्सिंग - नरेंदर vs नुरादिन रुस्तमबेक (किर्गिज रिपब्लिक). 92 किलो से ऊपर की कैटेगरी में प्री क्वार्टर फाइनल.

 

पूरे दिन चलने वाले इवेंट


स्विमिंग

सुबह 7:30 बजे से: पलक जोशी (महिलाओं की बैकस्ट्रोक हीट). शिवांगी शर्मा (महिलाओं की 100 मीटर फ्रीस्टाइल हीट).

साजन प्रकाश, श्रीहरि नटराज, लिकिथ सेल्वराज और तनीष जॉर्ज मैथ्यू. पुरुषों की 4x100m मेडले रीले हीट

 

स्क्वाश

सुबह 7:30 am बजे से : भारत vs सिंगापुर. पुरुषों का टीम पूल ए मैच

भारत vs पाकिस्तान. महिलाओं का पूल बी मैच.

शाम  4:30 बजे से: भारत vs कतर. पुरुषों का टीम पूल ए मैच

 

शतरंज

दोपहर 12:30 बजे: कोनेरु हंपी, हरिका द्रोणावल्ली, अर्जुन एरीगैसी और विदित गुजराती पुरुषों व महिलाओं के व्यक्तिगत राउंड 5 और 6.

 

वुशु

शाम 5:00 बजे से: सूरज यादव vs खालिद होटक (अफगानिस्तान) पुरुषों का 70 किलो क्वार्टर फाइनल.

 

ये भी पढ़ें

Exclusive: पब्जी के दीवाने लड़के को पिता ने शूटिंग में मोड़ा, उसने भारत को दिलाया गोल्ड, 3 साल से होली-दिवाली पर भी परिवार से दूर
Asian games: न बहन को बचा पाए, न आखिरी विदाई दे पाए, भारत को मेडल दिलाने वाले चरणजीत सिंह की दर्दनाक कहानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share