Asian Games: लवलीना बोरगोहेन के मुक्कों का कमाल, 75 किलो कैटेगरी के फाइनल में पहुंची, कटाया पेरिस ओलिंपिक का टिकट

एशियन गेम्स 2023 में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने महिलाओं की 75 किलो कैटेगरी में थाईलैंड की मनीकोन बेसॉन को हराकर न केवल सिल्वर मेडल पक्का किया.

Profile

Shakti Shekhawat

 लवलीना बोरगोहेन

लवलीना बोरगोहेन

Highlights:

भारत की लवलीना बोरगोहेन एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में पहुंच गईं.

भारत की लवलीना बोरगोहेन एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में पहुंच गईं. उन्होंने महिलाओं की 75 किलो कैटेगरी में थाईलैंड की मनीकोन बेसॉन को हराकर न केवल सिल्वर मेडल पक्का किया बल्कि पेरिस ओलिंपिक 2024 का टिकट भी कटा लिया. लवलीना बोरगोहेन चौथी भारतीय बॉक्सर हैं जिन्होंने पेरिस ओलिंपिक का टिकट कटाया है. उनसे पहले निकहत जरीन, प्रीति पंवार और परवीन हुड्डा यह कमाल कर चुकी हैं. लवलीना ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में 5-0 से दबदबे वाली जीत हासिल की.

 

लवलीना ने टोक्यो ओलिंपिक्स में कांस्य पदक जीता था. वह एक बार फिर से इन खेलों में उतरेगी और पदक का रंग बदलना चाहेंगी. एशियन गेम्स सेमीफाइनल में उनके सामने एशियन चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट बेसॉन थीं. लेकिन लवलीना ने दूसरे राउंड को छोड़कर बाकी दो में उसे कोई मौका नहीं दिया. दूसरे राउंड में रेफरी ने बंटा हुआ फैसला दिया. लेकिन पहले और तीसरे राउंड में उन्होंने सर्वसम्मति से बाजी मारी.

 

 

प्रीति सेमीफाइनल में हारी

 

इससे पहले प्रीति 54 किलो कैटेगरी में सेमीफाइनल में हार गईं. इससे उन्हें ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा. उन्हें चीन की चांग युआन के हाथों शिकस्त मिली. प्रीति को 5-0 से हार मिली. पहले तीन मिनट में प्रीति ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए घूंसे बरसाए लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सकी. चीनी खिलाड़ी ने जबर्दस्त आक्रामकता दिखाते हुए उसे कोई मौका नहीं दिया. पहले दौर में पांच में से चार जज ने चीनी खिलाड़ी के पक्ष में फैसला दिया. दूसरे दौर में प्रीति ने उसका डिफेंस तोड़ने की कोशिश की. प्रीति को सिर के पीछे से मारने पर युआन को चेतावनी भी मिली. उसने आखिरी तीन मिनट में रक्षात्मक खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की.

 

प्रीति से पहले निकहत जरीन भी सेमीफाइनल में हार गई थीं. वह अपनी कैटेगरी में गोल्ड लाने की दावेदार थीं. लेकिन थाईलैंड की बॉक्सर ने उनका सपना तोड़ दिया. हालांकि निकहत भी पेरिस ओलिंपिक का कोटा ले चुकी हैं. वह पहली बार ओलिंपिक में हिस्सा लेंगी.

 

ये भी पढ़ें

Asian Games: एथलेटिक्‍स में बरसेंगे मेडल, जानिए 10वें दिन का भारत का पूरा शेड्यूल
Asian Games 2023: भारत को कैनो डबल 1000 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज, अर्जुन- सुनील की जोड़ी ने दिलाया मेडल
केकेआर के लिए खेले क्रिकेटर की पत्नी का एशियन गेम्स में कमाल, डॉक्टरी करते हुए भारत को दिलाया मेडल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share