Avinash Sable: अविनाश साबले वर्ल्ड चैंपियनशिप में नाकामी के बाद दुख में डूबे, रुंधे गले से बोले- बुरा लगता है

भारत के अविनाश साबले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में फाइनल में जगह नहीं बना पाने से काफी निराश दिखे.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत के अविनाश साबले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में फाइनल में जगह नहीं बना पाने से काफी निराश दिखे. वे 3000 मीटर स्टीपलचेज प्रतियोगिता के हीट्स में सातवें नंबर पर रहे और चूक गए. उन्होंने रेस पूरी करने के लिए आठ मिनट 22.24 सेकेंड का समय लिया. हरेक हीट्स से पांच एथलीट ही फाइनल में गए. तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल रहे अविनाश साबले फाइनल के दावेदार थे. वे पिछले एक साल से अमेरिका में तैयारी कर रहे थे मगर रेस के दौरान आखिरी लैप में पीछे छूट गए. इवेंट के बाद उनके चेहरे से निराशा साफ झलक रही थी. रिपोर्टर्स से बातचीत में कई बार उनका गला रुंध गया. उन्होंने इस बात का मलाल जताया कि फाइनल के बारे में सोचने के बजाए उन्हें वर्तमान रेस पर ही ध्यान देना चाहिए था.

 

रेस के बाद रिपोर्टर्स से बात करते हुए साबले का गला भर आया. वे बड़ी मुश्किल से बोल पा रहे थे. उन्होंने कहा कि वह यह तय नहीं कर पाए कि उन्हें ग्रुप से आगे निकलना है या इसमें बने रहना है. उनकी तैयारी अच्छी थी. उन्होंने कहा, 'निराशा तो होती है क्योंकि इसी के लिए मेहनत करते हैं. इसके लिए दिन रात एक करते हैं. बाकी देखते हैं. मैं आखिरी किलोमीटर में तय नहीं कर पाया कि रूक जाऊं या आगे निकल जाऊं. मैंने यह सोचने की गलती कर दी कि मैं फिट हूं और फाइनल के लिए जान बचाकर रखूं. अगर आखिर में तेजी से दौड़ता तो पहुंच जाता. मुझे नहीं लगता कि इतना मुश्किल था.'

 

पिछले साल से अमेरिका में थे साबले

 

साबले अमेरिका के कोलारेडो में मशहूर कोच स्कॉट सिमंस के साथ अप्रैल 2022 से तैयारी कर रहे थे. उन्हें खेल मंत्रालय ने टारगेट ओलिंपिक पॉडियम स्कीम के तहत वहां भेजा था. इस तैयारी का असर 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखा था जहां उन्होंने केन्या का दबदबा खत्म करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया था. साबले भी इस बात को जानते हैं कि उनकी तैयारी सही थी और जिस तरह का कंपीटिशन वर्ल्ड चैंपियनशिप में था उस हिसाब से वह बेहतर कर सकते थे.

 

साबले बोले- वर्ल्ड लेवल की तैयारी थी, बुरा लगता है

 

साबले ने कहा कि उनकी तैयारी अच्छी थी लेकिन फिर भी कामयाबी नहीं मिलने पर निराशा होती है. उन्होंने कहा, 'अभी अच्छा नहीं कर पाए तो कुछ भी कह सकते हैं लेकिन मैं अपनी तरफ से संतुष्ट नहीं हूं. जिस चीज के लिए मैंने पिछले साल मार्च से अमेरिका में तैयारी शुरू की थी उससे मुझे भरोसा था कि इस बार बहुत अच्छा करूंगा. पिछले एक-डेढ़ महीने का वर्कआउट था और कोच भी बोल रहे थे कि तैयारी वर्ल्ड लेवल की थी. इतना सब कुछ करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है तो बिलकुल बुरा लगता है.'

 

वर्ल्ड चैंपियनशिप में आने से पहले साबले स्विट्जरलैंड के सेंट मॉरित्ज में तैयारी के लिए गए थे. इस सीजन उन्होंने तीन डायमंड लीग में भी हिस्सा लिया. पोलैंड में  8:11.63 की टाइमिंग के साथ वे छठे नंबर पर रहे और इसके जरिए उन्होंने पेरिस ओलिंपिक्स 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया था. साबले इससे पहले दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में गए थे और दोनों बार फाइनल में पहुंचे थे. वे 2022 में अमेरिका के यूजीन में फाइनल में 11वें स्थान और 2019 दोहा में 13वें स्थान पर रहे थे.

 

ये भी पढ़ें

World U20 Wrestling Championship में भारत ने पहली बार जीता टीम खिताब, अंतिम पंघाल ने दूसरी बार जीता गोल्ड
ISSF World Championship: भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम का गोल्ड, आईफ्लू से जूझने वाले शिवा और ईशा सिंह बने विजेता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share