एशियन गेम्स 2023 की पुरुष जैवलिन स्पर्धा में भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम का मुकाबला नहीं हो पाएगा. पाकिस्तानी जैवलिन स्टार इन खेलों से बाहर हो गए हैं. अरशद नदीम घुटने में चोट की वजह से एशियन गेम्स से बाहर हो गए. 4 अक्टूबर को पुरुष जैवलिन स्पर्धा होनी थी. इसमें वे और नीरज मेडल जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में थे. अरशद ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. तब नीरज नहीं खेले थे और अरशद ने 90 मीटर से ऊपर का थ्रो किया था. हांगझू में चल रहे एशियन गेम्स में नीरज और अरशद के बीच मुकाबले का इंतजार भारत-पाकिस्तान के साथ ही जैवलिन स्पर्धा को पसंद करने वाले सभी लोगों को था.
ADVERTISEMENT
अरशद कई महीनों से लगातार दर्द से परेशान थे. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद यह समस्या बढ़ गई थी. 2 अक्टूबर को उन्होंने फिर से दाएं घुटने में दर्द की शिकायत की. इसके बाद डॉक्टर्स की सलाह पर उन्होंने एमआरआई कराई. इसमें सामने आया कि उन्हें क्रॉनिक इंजरी है. मेडिकल एक्सपर्ट की सलाह के बाद अरशद ने एशियन गेम्स से हटने का फैसला किया. वे पेरिस ओलिंपिक 2024 से पहले खुद को फिट रखने पर फोकस करेंगे. उनका एशियन गेम्स से बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है. वे गोल्ड मेडल जीतने के दावेदारों में गिने जा रहे थे. माना जा रहा था कि नीरज चोपड़ा को उनसे कड़ी टक्कर मिलती.
अरशद और नीरज के बीच अच्छी दोस्ती है. दोनों एक दूसरे का हौसला बढ़ाते रहे हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज ने 88.17 मीटर के थ्रो से गोल्ड जीता था. नदीम ने 87.82 मीटर के थ्रो से रजत पदक अपने नाम किया था.
नीरज को लेकर अरशद ने क्या था
नीरज को लेकर अरशद ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद कहा था, 'विश्व स्तर पर दो एशियाई एथलीट पहले और दूसरे स्थान पर रहे. नीरज भाई ने स्वर्ण पदक जीता जिससे मैं बहुत खुश हूं. कभी कभार वह स्वर्ण पदक जीतेगा तो कभी कभार मैं जीतूंगा. मैं 2016 में दक्षिण एशियाई खेलों के लिए भारत के गुवाहाटी गया था और वहां मैंने कांस्य पदक जीता था. नीरज को तब स्वर्ण पदक मिला था. मैंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा था. हम दोनों साथ में काफी प्रतिस्पर्धाएं खेल चुके हैं तो हम दोस्त बन गए हैं और यह मित्रता मजबूत हो चुकी है.'
ये भी पढ़ें
Asian Games: लवलीना बोरगोहेन के मुक्कों का कमाल, 75 किलो कैटेगरी के फाइनल में पहुंची, कटाया पेरिस ओलिंपिक का टिकट
PAK vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को फील्डिंग ने फिर किया शर्मिंदा, Video देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी!