Aditi Swami World Archery Championships: भारत की अदिति स्वामी ने वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप 2023 में व्यक्तिगत स्पर्धा में कंपाउंड कैटेगरी को गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. जर्मनी की राजधानी बर्लिंन में उन्होंने फाइनल में मैक्सिको की एंड्रिया बेकेरा को 149-147 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. बेकेरा दो बार की वर्ल्ड चैंपियन रही हैं. 17 साल की अदिति स्वामी पहली भारतीय तीरंदाज हैं जिन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है. एक दिन पहले ही अदिति कंपाउंड कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं. अदिति ने सेमीफाइनल में भारत की दिग्गज ज्योति वेन्नम को 149-145 से मात दी थी. वह महाराष्ट्र के सतारा से आती हैं. अदिति अंडर 18 वर्ल्ड चैंपियन भी है. उन्होंने जुलाई में आयरलैंड में यह उपलब्धि हासिल की थी.
ADVERTISEMENT
चैम्पियनशिप की 16वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एंड्रिया ने फाइनल में पहुंचने के क्रम में कई दिग्गजों को हराया था जिसमें प्री-क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैंपियन सारा लोपेज को मात देना भी शामिल है. एंड्रिया को फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी से शुरुआत से ही कड़ी चुनौती मिली अदिति के शुरुआती तीनों तीर से निशाने के केंद्र में लगे जिससे उन्होंने पहले दौर में 30-29 की बढ़त बना ली.
उन्होंने लय को जारी रखते हुए अगले तीन दौर में इस प्रदर्शन को दोहराया और तीन अंक की बढ़त बना ली. आखिरी दौर में उन्होंने एक निशाना नौ अंक का लगाया जबकि बाकी दो से 10-10 अंक बटोर कर कुल 149 अंक जुटाए. एंड्रिया 147 अंक ही बना सकी. इस प्रतियोगिता में यह उनका दूसरा स्वर्ण पदक है. अदिति ने परनीत कौर और ज्योति सुरेखा वेन्नम के साथ शुक्रवार को कंपाउंड महिला टीम फाइनल जीतकर भारत के लिए पहली बार विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक हासिल किया था.
अदिति ने इससे पहले सेमीफाइनल में ज्योति को 149-145 से शिकस्त दी थी. ज्योति ने हालांकि कांस्य पदक जीता. उन्होंने तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ में परफेक्ट 150 अंक जुटाकर तुर्की की इपेक टोमरुक को चार अंकों से हराया. ज्योति के पास अब विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के तीन सत्र में एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक हैं.
ये भी पढ़ें
World Archery Championship: भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने रचा इतिहास, पहली बार हासिल किया गोल्ड मेडल
World University Games: ज्योति याराजी ने तोड़ा अपना नेशनल रिकॉर्ड, जीता कांस्य पदक, अमलान बोरगोहेन ने 200 मीटर में किया कमाल
HS Prannoy ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के फाइनल में पहुंचे, प्रियांशु राजावत को 43 मिनट में मिली मात