Exclusive: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं पहुंच पाने की जैवलिन किंग नीरज चोपड़ा ने बताई वजह, कहा- चाहता तो था लेकिन...

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा फिलहाल स्विट्जरलैंड में हैं और रिकवरी कर रहे हैं. इस बीच राम मंदिर के कार्यक्रम में न पहुंच पाने का उन्हें दुख है. भारत आते ही वो दर्शन करेंगे.

Profile

Neeraj Singh

नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा

Highlights:

Neeraj Chopra: स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने स्पेशल मैसेज दिया है

Neeraj Chopra: नीरज ने कहा कि वो भारत आकर परिवार से साथ दर्शन करेंगे

Neeraj Chopra: अयोध्या में हुआ राम मंदिर (Ram Mandir) का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. राम मंदिर का बनना हर भारतवासी और दुनिया में रह रहे हर हिंदू के लिए गर्व का पल है. 500 साल के इंतजार के बाद भगवान राम आखिरकार अयोध्या में बस चुके हैं. इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जरिए की गई पूजा के साथ हुई. वहीं इस कार्यक्रम को देखने के लिए कई पूर्व क्रिकेटर्स, खिलाड़ी, बिजनेसमैन, नेता और अलग अलग सेलिब्रिटी पहुंचे थे. ऐसे में हर किसी ने इस कार्यक्रम और अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया.

 

नीरज ने दिया स्पेशल मैसेज

 

इस बीच भारत और दुनिया के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भी एक्सक्लूसिव तौर पर स्पोर्ट्स तक से बात की. इस बातचीत में नीरज चोपड़ा ने कार्यक्रम में न शामिल होने पर दुख भी जाहिर किया और कहा कि मुझे लगता है कि हमारे देश के लिए ये एक ऐतिहासिक लम्हा है. काफी समय से कई लोगों की मेहनत और श्रद्धा का ये नतीजा है. फिलहाल मैं दोस्तों और परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में हूं. मैं यहां रिकवरी कर रहा हूं. अगर मैं भारत में होता तो जरूर अयोध्या जाता. लेकिन मैं यही कहना चाहूंगा कि जब मैं भारत वापस आऊंगा तो मैं जरूर अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन करूंगा. मैं पूरे परिवार के साथ वहां जाकर दर्शन करूंगा.

 

 

 

सोशल मीडिया पर भी किया ट्वीट

 

बता दें कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कई स्पोर्ट्स पर्सनालिटी पहुंची थीं. इसमें अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर, सायना नेहवाल, मिताली राज, बायचुंग भूटिया का नाम शामिल है. नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर भी राम मंदिर और भगवान राम की तस्वीर शेयर की और कहा कि राम लल्ला जी का आशीर्वाद सभी लोगों पर बना रहे. इस ऐतिहासिक दिन का आप सभी को शुभकामनाएं. जय श्री राम.

 

पूर्व खिलाड़यों ने लिया हिस्सा

 

नीरज के अलावा मास्टर ब्लास्टर ने राम मंदिर को लेकर कहा कि आने वाली पीढ़ियां इससे प्रेरित होंगी. यह बहुत स्पेशल और ऐतिहासिक दिन है.देश के लोगों का और दुनिया में जो भी इस पल की राह देख रहा था, उनका एक सबसे बड़ा सपना साकार हो गया. वे अपने परिवार को भी अयोध्या लाना चाहेंगे. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के लिए खेलने वाले महाराज ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'सभी को नमस्ते. साउथ अफ्रीका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए शुभमकामनाएं देना चाहता हूं. प्रार्थना करता हूं कि इससे दुनिया में शांति, सद्भाव, आध्यात्मिक ज्ञान आए. जय श्री राम.'

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज ने इस वजह से दौरे से लिया नाम वापस

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज का बड़ा कमाल, 20,000 फर्स्ट क्लास रन पूरे, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share