राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram nath Kovind) से प्रतिष्ठित पद्मश्री (Padma Shri) पुरस्कार प्राप्त करने के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक और बड़ा सम्मान अपने नाम कर लिया है. चोपड़ा को सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में खेल के क्षेत्र में सम्मान से नवाजा गया. चोपड़ा ने पिछले साल इतिहास रचा था जब उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के भाला फेंक वर्ग में ओलंपिक पदक जीता था. अपने पराक्रम के आधार पर, नीरज यहां अभिनव बिंद्रा (2008) के बाद व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय बने. ऐसे में नीरज चोपड़ा ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने कई अहम मुद्दों और अपनी तैयारियों को लेकर पूरा प्लान बताया.
ADVERTISEMENT
छूना चाहता हूं 90 मिटर का लक्ष्य
नीरज को मिले इस सम्मान के बाद उन्होंने कहा कि, जब हमें इस तरह के अवॉर्ड दिए जाते हैं तो काफी अच्छा लगता और आगे और मेहनत करने का मोटिवेशन मिलता है. मेरा लक्ष्य यही है कि इस साल के कॉम्पिटिशन में और अच्छा करूं. नीरज ने आगे कहा कि, हम बस तैयारी कर सकते हैं और अपना बेस्ट दे सकते हैं. यहां दबाव नहीं लेना होगा क्योंकि 90 मिटर का लक्ष्य है जो किसी भी कॉम्पिटिशन में हो जाए तो सही रहेगा.
नीरज ने अपने आगे के टारगेट को लेकर कहा कि, मैं काफी शांत रहना चाहता हूं. अच्छी ट्रेनिंग पर फोकस करना चाहता हूं और 100 प्रतिशत देना चाहता हूं. क्योंकि अंत में जो भी वो अच्छा ही होगा. नीरज ने यहां छोटे बच्चे और दूसरे खिलाड़ियों को प्रेरित करने को लेकर कहा कि, मैं हमेशा से ऐसा करता आ रहा हूं जिससे दूसरे भी प्रेरित हों और मेहनत करें. अगर मेरी तरफ से किसी को फायदा पहुंचता है तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है. इससे पहले जब कोई खिलाड़ी मेडल जीतता था तो मेरे लिए प्रेरणा होती थी लेकिन अब मैं भी वैसा ही करना चाहता हूं.
बता दें कि, नीरज आजादी के बाद एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बने. भारत ने सात पदक के साथ टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया था. नीरज के स्वर्ण के अलावा भारत के पास 2 रजत और 4 कांस्य पदक थे. बता दें कि, इस हफ्ते की शुरुआत में, नीरज को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के जरिए चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले मैच के दौरान सम्मानित किया गया था. नीरज के अलावा पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत को भी सोमवार को पद्मश्री से नवाजा गया. भगत ने पिछले साल टोक्यो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था.