मैंने बृजभूषण को महिला रेसलर के बगल में देखा था, उसने खुद को छुड़ाया, धक्का दिया...इंटरनेशनल रेफरी का बड़ा खुलासा

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ इंटरनेशनल रेफरी ने कई अहम खुलासे किए हैं जिससे उनकी दिक्कत बढ़ सकती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बृजभूषण शरण सिंह लगातार ट्रेंड कर रहे हैं और पहलवान इनका पीछा नहीं छोड़ रहे. बृजभूषण के खिलाफ पहलवान जल्द से जल्द एक्शन चाहते हैं और इसी को लेकर दिन रात विरोध देखा जा रहा है. लेकिन अब इन सबके बीच बृजभूषण पर बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा इंटरनेशनल रेफरी ने किया है. अगर ये बातें सच हुईं तो बृजभूषण की दिक्कतें काफी ज्यादा बढ़ सकती हैं. इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस को बड़ा बयान दिया है और मामले की जांच के दौरान कहा कि, बृजभूषण महिला पहलवानों को तकलीफ पहुंचाते थे.

 

रेफरी ने देखा सबकुछ


यौन उत्पीड़न केस में रेफरी ने दिल्ली पुलिस से कहा कि, उस दिन महिला पहलवान के साथ गलत हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि, बृजभूषण महिला पहलवान के बिल्कुल बगल में खड़े थे. वो काफी असहज दिख रही थी. उस महिला पहलवान ने बृजभूषण को पहले धक्का दिया और आगे आ गई. बृजभूषण इस दौरान महिला पहलवानों को हाथ से छूकर कह रहे थे कि, इधार आजा और यहां खड़ी हो जा.

 

बृजभूषण पर लगातार हो रहे हैं खुलासे


बता दें कि यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण पर अभी भी जांच हो रही है. बृजभूषण के खिलाफ जांच के दौरान एक ओलिंपियन, कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, इंटरनेशनल रेफरी और स्टेट लेवल कोच ने एक साथ आकर अहम खुलासे किए हैं. इंटरनेशनल रेफरी ने कहा कि, मैंने सबकुछ देखा कि कैसे बृजभूषण उस महिला पहलवान को तंग कर रहे थे. उसके कंधे पर हाथ रख रहे थे. लेकिन बाद में वो पहलवान अलग खड़ी हो गई. इस दौरान उन्हें गलत तरीके से उस पहलवान को छूआ भी.

 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2010 कॉमनवेल्थ वर्ल्ड गेम्स गोल्ड मेडल विजेता अनीता ने कहा कि, बृजभूषण ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया था और जबरदस्ती गले लगाया था. इस दौरान उन्होंने इसकी शिकायत भी की थी. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की है जिसमें 7 महिला पहलवानों ने शिकायत दर्ज करवाई है.

 

बता दें कि जांच 15 जून तक खत्म हो सकती है. इस बीच पहलवान अभी भी न्याय की उम्मीद में बैठे हैं. जहां हाल ही में खेल मंत्री के साथ उनकी मीटिंग भी हुई. बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक ने हाल ही में अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी. ठाकुर ने इन रेसलर्स से साफ कहा था कि, इस मामले की जांच 15 जून तक खत्म करके आगे का फैसला लिया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें:

WTC Final: 'जब चीजें खराब हों तो आपको इन जैसे खिलाड़ियों की जरूरत पड़ती है', पोटिंग ने कहा- ये भारतीय दे रहा है कड़ी टक्कर

'राष्ट्रगान के दौरान अपनी छाती को ठोकने का कोई फायदा नहीं', लेजेंड्री क्रिकेटर ने टीम इंडिया की लगाई क्लास, कहा- इन लोगों में...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share