भारतीय खिलाड़ियों का जापान ओपन में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी मैंस डबल्स से बाहर हो गई है. वहीं मैंस सिंगल्स से भी भारत को बुरी खबर मिली है. लक्ष्य सेन का सफर भी 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में खत्म हो गया है. डबल्स और सिंगल दोनों में भी दूसरे दौर में हार मिली.
ADVERTISEMENT
Bengaluru stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले की जांच रिपोर्ट में विराट कोहली के वीडियो का जिक्र! कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया जिम्मेदार
विश्व के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को मैंस सिंगल में जापान के कोडाई नाराओका के हाथों 19-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला करीब एक घंटे तक चला. 23 साल के खिलाड़ी ने पहले मैच में चीन के वांग झेंग जिंग पर 21-11, 21-18 से जीत दर्ज की थी, लेकिन वह अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख सके.
लय बरकरार नहीं रख पाई भारतीय जोड़ी
इससे पहले मैंस डबल्स में सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी को चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 44 मिनट तक चले मुकाबले में 22-24, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत से पेरिस ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट वेई केंग और वांग चांग ने भारतीय जोड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 7-2 कर लिया. सात्विक और चिराग ने धीमी शुरुआत की, लेकिन जल्द ही लय हासिल करके पहले गेम में 18-14 से बढ़त बना ली. भारतीय जोड़ी हालांकि अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख पाई और चीन की जोड़ी ने वापसी करते हुए पहला गेम अपने नाम कर दिया. दूसरे गेम में भारतीय टीम अटैक और डिफेंस दोनों में लड़खड़ा गई और वेई केंग और वांग चांग के खिलाफ लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा.
इससे पहले ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु पहले दौर से ही बाहर हो गई थीं. सिंधु को कोरिया की खिलाड़ी सिम यू-जिन से हार का सामना करना पड़ा. सिम ने लगातार दो सेट जीतकर सिंधु को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. भारतीय स्टार को 15-21, 14-21 से हार मिली.
हरभजन सिंह का 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, बांग्लादेश के स्पिनर ने कोलंबो में रचा इतिहास
ADVERTISEMENT