मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में तीन दिन में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने दोनों मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल में दो अलग-अलग स्पर्धाओं में जीते. इससे वह आजाद भारत के इतिहास में एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई. अब उनके पास तीसरा मेडल जीतने का मौका रहेगा और इससे पहले उन्होंने देशवासियों से एक गुजारिश की है- 'अगर अब मेडल न जीत पाऊं तो निराश मत होना.' मनु भाकर 2 अगस्त को 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में उतरेगी.
ADVERTISEMENT
मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में कांस्य जीतने के बाद कहा, 'मुझे उम्मीद है कि प्यार मिलता रहेगा. मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश करूंगी. उम्मीद करती हूं कि लोग निराश नहीं होंगे. मैं देखूंगी कि प्रदर्शन किस तरह का रहता है.' 22 साल की मनु ने हमउम्र सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को शूटिंग में पहली बार टीम इवेंट का मेडल दिलाया. इन दोनों ने कोरियाई जोड़ी को मात दी. दूसरा मेडल जीतने के बार में मनु ने कहा,
यह अहसास अनोखा है क्योंकि मुझे उम्मीद नहीं थी कि एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतूंगी. अभी एक और मैच होना है. इसलिए अगले पर अब ध्यान है लेकिन मैं आभारी हूं कि भारत को दूसरा मेडल दिला सकी.
मनु बोली- ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतना चाहूंगी
हरियाणा के झज्जर से आने वाली इस शूटर ने कहा कि जब भी कोई भारतीय देश का प्रतिनिधित्व करता है तो उसका एक ही सपना होता है कि वह देश के लिए ओलिंपिक मेडल जीते. वह कोशिश करेगी कि ज्यादा से ज्यादा कामयाबी हासिल कर सके. मनु ने कहा,
यह (मेडल) सपनों का हिस्सा है. एक बस्ते में है जबकि दूसरा यहां मेरे पास है. जब एक एथलीट भारत के लिए खेलता है तो उसका सपना ओलिंपिक्स में मेडल जीतने का होता है और मेरा भी यही सपना था. और मैं ओलिंपिक्स में जितने हो सके उतने मेडल जीतना चाहूंगी.
मनु दूसरी बार ओलिंपिक खेल रही हैं. 2021 में टोक्यो ओलिंपिक में पिस्टल में खराबी के चलते उनका सपना टूट गया था. उन्होंने कहा कि उस घटना ने उन्हें मेडल की ज्यादा इज्जत करना सिखाया. मनु ने कहा,
टोक्यो के अनुभव के बाद मुझे अहसास हुआ कि मेडल जीतना कितना खास होता है. जब मैं लेन से शुरू करती हूं तब मुझे पता होता है कि कितनी कड़ी मेहनत करनी है. ओलिंपिक बड़ी स्टेज है और बहुत सारे लोग इसे देखते हैं.
ये भी पढ़ें
Paris Olympic: तीरंदाज भजन कौर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची, एकतरफा अंदाज में हासिल की जीत, अंकिता भकत बाहर
Paris Olympic 2024, Hockey : कप्तान हरमनप्रीत सिंह के डबल धमाल से जीती भारतीय हॉकी टीम, आयरलैंड को हराकर क्वार्टरफाइनल की तरफ बढ़ाया मजबूत कदम
ADVERTISEMENT