इंश्योरेंस यानी बीमा, आज के समय की बड़ी जरूरतों में से हैं. किसी भी तरह की दुर्घटना में होने वाले नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस के जरिए होती है. हर आदमी अपनी जरूरत के हिसाब से यह सुविधा लेता है. कोई लाइफ इंश्योरेंस कराता है तो कोई हेल्थ इंश्योरेंस लेता है. इसी तरह मोटर इंश्योरेंस, प्रोपर्टी, कार्गो इंश्योरेंस भी होते हैं. आम आदमी टर्म इंश्योरेंस लेता है ताकि उसे कुछ होने पर परिवार आर्थिक रूप से दिक्कतों में न फंसे और उन्हें एक निश्चित रकम मिल जाए जो घर के खर्चे चलाने के लिए काम आए.
ADVERTISEMENT
इसी तरह से खेल के मैदान पर धूम मचाने वाले खिलाड़ियों का भी इंश्योरेस होता है. इसमें भी कई खिलाड़ी अपने शरीर के अलग-अलग अंगों का बीमा कराते हैं. इसमें पैर, हाथ, आंखें, अंगुलियों के साथ ही दाढ़ी और मूंछ का भी बीमा होता है. स्पोर्ट्स तक की खास पेशकश में कुछ बड़े खिलाड़ियों की ओर से कराए गए उनके शरीर के अंगों के इंश्योरेंस के बारे में जानेंगे.
मर्व ह्यूज
लंबी-चौड़ी कदकाठी का ऑस्ट्रेलिया का यह क्रिकेटर घनी मूंछों के साथ जब बॉलिंग के लिए दौड़ता था तो बल्लेबाजों का दिल बैठ सा जाता था. हैंडल बार वाली मूंछों से ह्यूज ने अपनी अलग पहचान बनाई थी. कोई आश्चर्य नहीं कि ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के दौरान उन्होंने अपनी मूंछों का इंश्योरेंस कराया था. यह बीमा करीब 3.70 लाख डॉलर का था. आज की तारीख में देखें तो करीब तीन करोड़ रुपये के आसपास. उनका करियर 53 टेस्ट और 33 वनडे मैचों का रहा.
ट्रॉय पोलामालू
अमेरिकी फुटबॉल में खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अपने बालों का इंश्योरेंस कराया था. उन्होंने 2010 में अपने घुंघराले बालों का एक मिलियन डॉलर का इंश्योरेंस कराया था. पोलामालू पिट्सबर्ग स्टीलर्स टीम के लिए खेला करते थे. इंश्योरेस कराने के करीब तीन साल बाद वे हेड एंड शोल्डर शैंपू ब्रैंड के साथ जुड़े और उन्होंने सैनिकों की मदद के लिए अपने बाल कटाए थे. लेकिन उनके बालों में से केवल चार लटें ही काटी गईं थीं.
सानिया मिर्जा
भारत के सबसे बड़े टेनिस खिलाड़ियों में से एक सानिया ने भी बॉडी पार्ट का इंश्योरेंस कराया. उन्होंने अपने हाथों के लिए बीमा लिया था. हालांकि यह बीमा कितने रुपये का था यह जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई.
मेन्युअल नूएर
जर्मनी के इस जबरदस्त गोलकीपर ने अपने खेल से पूरी दुनिया में फैंस बनाए हैं. जब वे गोल के सामने खड़े होते हैं तो तब बड़े से बड़े स्ट्राइकर के लिए भी गोल दागना मुश्किल हो जाता है. नूएर को दुनिया के सबसे बेस्ट गोलकीपर में आराम से जगह मिलती है. यही वजह रही कि उन्होंने 2014 में अपने हाथों का इंश्योरेंस कराया. यह बीमा तीन मिलियन यूरो का था.
फर्नान्डो अलांसो
फॉर्मूला वन की दुनिया का एक जानामाना नाम. दो बार के फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन.फरारी, मेक्लारेन, एल्पिन जैसी टीमों के लिए एफ1 में रेसिंग की है. जब वे फरारी के लिए रेसिंग करते थे तब उन्होंने अपने अंगूठों का इंश्योरेंस नौ मिलियन पाउंड में कराया था.
विराट कोहली
भारत के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान. बैटिंग में कई रिकॉर्ड गढ़े और दुनियाभर में नाम कमाया है. खबरें ऐसी आई थीं कि उन्होंने अपनी दाढ़ी का इंश्योरेंस कराया था. हालांकि आधिकारिक रूप से न तो इसकी पुष्टि हुई और न ही रकम का खुलासा हुआ.
इकेर केसिलास
स्पेन के इस गोलकीपर के खेल का भी जवाब नहीं. वे भी दुनिया के बेस्ट गोलची की लिस्ट का अहम हिस्सा हैं. 2007 में उन्होंने अपने हाथों का 10 मिलियन डॉलर का इंश्योरेंस कराया था. इसके तहत मैदान पर उनके हाथों को किसी भी तरह के नुकसान होने पर इंश्योरेंस पॉलिसी से भुगतान होता.
मार्क मैक्गवायर
यह खिलाड़ी अमेरिका की मेजर लीग बेसबॉल का मशहूर नाम है. 1998 में वे जबरदस्त फॉर्म में थे. तब उन्होंने टखनों के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी ली थी. यह इंश्योरेंस 12 मिलियन डॉलर का था. मार्क मैक्गवायर ने ऐसा बार-बार टखनों की चोट लगने के चलते किया था.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
इस धाकड़ फुटबॉलर ने अपने पैरों का इंश्योरेंस करा रखा है. पुर्तगाल से आने वाले रोनाल्डो को रियल मेड्रिड ने 2009 में अपने साथ जोड़ा था. तभी उसने रोनाल्डो के पैरों के लिए 90 मिलियन पाउंड की इंश्योरेंस पॉलिसी भी ली थी.
विजेंदर सिंह
भारत के पूर्व बॉक्सर विजेंदर सिंह ने अपने हाथों की अंगुलियां का इंश्योरेंस कराया था. 2012 लंदन ओलिंपिक्स के कांस्य पदक विजेता ने हालांकि यह इंश्योरेंस कितने में कराया यह खुलासा नहीं हो पाया.
डेविड बेकहम
इंग्लैंड से आने वाले इस स्टाइलिश और कमाल के फुटबॉलर ने 2006 में अपने पैरों का इंश्योरेंस कराया था. इंश्योरेंस की रकम 100 मिलियन पाउंड थी. यह उस समय खेलों के इतिहास में सबसे बड़ा पर्सनल इंश्योरेंस था. कहा जाता है कि इस इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए कई कंपनियों ने साथ मिलकर काम किया था.
लियोनल मेसी
फुटबॉल की दुनिया का एक और चमकदार सितारा. उनके नाम खेलों के इतिहास की सबसे बड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी लेने का रिकॉर्ड है. अर्जेंटीना से आने वाले मेसी ने अपने पैरों के लिए 750 मिलियन यूरो का इंश्योरेंस कराया था. हाल ही में टोटल स्पोर्ट ने रिपोर्ट दी कि मेसी के बाएं पैर का इंश्योरेंस 900 मिलियन डॉलर का है. यह न केवल फुटबॉल बल्कि खेलों की दुनिया का सबसे महंगा इंश्योरेंस हैं.
वीनस विलियम्स
टेनिस जगत का एक बुलंद सितारा. अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स का नाम भी शरीर के अंगों के सबसे मोटे इंश्योरेंस की लिस्ट में आता है. इसके तहत उन्होंने 15 मिलियन डॉलर में अपनी कलाइयों का बीमा लिया था. टेनिस में हाथों की सबसे बड़ी अहमियत होती है. इसमें भी जिसके पास जितनी कमाल की कलाई होती है वह उतना ही गजब का खेल दिखाता है. ऐसे में हैरानी नहीं कि वीनस ने कलाइयों का बीमा लिया.
जॉनी डेमन
अमेरिका के बेसबॉल खिलाड़ी हैं. 1995 से 2012 के बीच आउटफील्डर के रूप में खेले. बताया जाता है कि उन्होंने अपनी आंखों का इंश्योरेंस कराया था.
ADVERTISEMENT