Sports News, March 7: पडिक्कल का डेब्यू, अश्विन के 100वें टेस्ट मैच से लेकर ओलिंपिक क्वालीफायर में निशांत की जीत तक, जानें 7 मार्च की खेलों की टॉप-10 खबरें

Sports News, March 7: Sports News, 06 March : स्पोर्ट्स तक आपके लिए खेल की दुनिया की तमाम खबरें लेकर आता है. ऐसे में चलिए जानते हैं सात मार्च (ब्रहस्पतिवार) के दिन की टॉप ट्रेंडिंग खबरें.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

100वें टेस्ट मैच से पहले स्पेशल कैप के साथ अश्विन और उनका परिवार जबकि दूसरी तरफ डेब्यू कैप के साथ

100वें टेस्ट मैच से पहले स्पेशल कैप के साथ अश्विन और उनका परिवार जबकि दूसरी तरफ डेब्यू कैप के साथ देवदत्त पडिक्कल

Story Highlights:

Sports News, March 7: अश्विन अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे

Sports News, March 7: देवदत्त पडिक्कल को मिला बड़ा मौका

Sports News, March 7: धर्मशाला के मैदान में सात मार्च की सुबह भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच की शुरुआत हुई. ये टीम इंडिया के प्रमुख ऑफ स्पिनर आर. अश्विन के करियर का जहां 100वां टेस्ट मैच बना. वहीं देवदत्त पडिक्कल अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे, क्रिकेट से इतर इटली में जारी वर्ल्ड बॉक्सिंग ओलिंपिक क्वालीफायर में जहां कई भारतीय बॉक्सर्स नाकाम रहे. वहीं निशांत ने जीत दर्ज करके अपने अभियान का विजयी आगाज किया. ऐसे में चलिए जानते हैं, सात मार्च के दिन खेलों की टॉप-10 ट्रेंडिंग ख़बरें :-

 

अश्विन का 100वां ऐतिहासिक टेस्ट मैच 


धर्मशाल के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ जैसे ही आर. अश्विन मैदान में उतरे, वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन गए. जिससे वह सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं.

 

देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू 


रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करते हुए देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका दिया. कर्नाटक से आने वाले इस बल्लेबाज को अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट के मौके पर डेब्यू कैप पहनाई. पडिक्कल अब भारत के लिए अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाना चाहेंगे.


रजत पाटीदार हुए बाहर 


भारत के लिए धर्मशाला टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जहां देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू हुआ. वहीं रजत पाटीदार पर जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने बताया कि वह चोटिल होने के चलते इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सके और उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया है. पाटीदार ने भी इस सीरीज में डेब्यू किया लेकिन पिछले तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों को मिलकर वह 63 रन ही बना सके.

 

जॉनी बेयरस्टो का भी 100वां ऐतिहासिक टेस्ट मैच 


धर्मशाला के मैदान में अश्विन जहां अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे. वहीं इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी 100वां टेस्ट मैच खेल रहे है. जॉनी बेयरस्टो अब इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 17वें खिलाड़ी बन गए हैं.


दिनेश कार्तिक का होगा आखिरी IPL सीजन 


आईपीएल के आगामी 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले दिनेश कार्तिक को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक अब अपने करियर का आखिरी आईपीएल सीजन खेलेंगे और इसके बाद संन्यास ले लेंगे. वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को भी अलविया कह देंगे. 38 साल के हो चुके कार्तिक 242 आईपीएल मैचों में 20 फिफ्टी के साथ 4516 रन बना चुके है.


गुजरात ने RCB को हराया 


वीमेंस प्रीमियर लीग के जारी 2024 सीजन में गुजरात जायंट्स की टीम ने सलामी बैटर बेथ मूनी की 51 गेंद में 12 चौके और एक छक्के से खेली गई 85 रनों की नाबाद पारी और लॉरा वोलवार्ट (45 गेंद में 76 रन, 13 चौके) के कहर से 20 ओवरों में पांच विकेट पर 199 रन बनाए. इसके जवाब में रॉयल चैजेंर्स बेंगलोर की टीम आठ विकेट पर 180 रन ही बना सकी.

 

इंडियन वेल्स से बाहर हुए नडाल 


दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल बीएनपी परिबास ओपन में अपने पहले दौर के मुकाबले से एक दिन पूर्व टूर्नामेंट से हट गए. नडाल अगर इस मुकाबले में खेलते तो यह उनका दो महीने में पहला आधिकारिक मैच होता. 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि वह काफी दुख के साथ टूर्नामेंट से हटने की घोषणा कर रहे हैं.


इंडियन वेल्स में एंडी मरे की आसान जीत

 

एंडी मरे ने संभवत: अपने अंतिम बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के में आसान जीत के साथ शुरुआत करते हुए पहले दौर में डेविड गोफिन को 6-3, 6-2 से हराया. स्कॉटलैंड के 36 साल के मरे ने गोफिन के खिलाफ अब तक सभी आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की है.


निशांत की ओलंपिक क्वालीफायर में जीत

 

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता निशांत देव (71 kg) ने ब्रिटेन के मुक्केबाज लुईस रिचर्डसन के खिलाफ 3-1 की रोमांचक जीत दर्ज करके पहले ओलिंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. अनुभवी शिव थापा और युवा महिला विश्व चैंपियन अंकुशिता बोरो को हालांकि पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा.

 

ISL : एफसी गोवा ने ईस्ट बंगाल को हराया


मोरक्को के स्ट्राइकर नोआ सदाउई के गोल की मदद से एफसी गोवा ने बुधवार को इंडियन सुपर लीग में ईस्ट बंगाल एफसी को 1-0 से हराकर पिछले चार मैचों में पहली बार सफलता का स्वाद चखा. नोआ में मुकाबले का इकलौता गोल मैच के 42वें मिनट में किया. इस जीत से एफसी गोवा के 32 अंक हो गये और टीम तालिका में शीर्ष पर मौजूद ओडिशा एफसी (35) के करीब पहुंच गई. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG, Ashwin 100th Test Match : अश्विन को 100वें टेस्ट मैच में उनकी पत्नी और बच्चों के सामने राहुल द्रविड़ ने दिया स्पेशल गिफ्ट, BCCI ने शेयर की तस्वीर

IND vs ENG, Ashwin 100th Test Match : अश्विन और बेयरस्टो ने एक साथ पूरा किया 'स्पेशल शतक', टेस्ट क्रिकेट इतिहास में चौथी बार हुआ ये करिश्मा

Devdutt Padikkal Debut : कौन है देवदत्त पडिक्कल? क्यों मिला धर्मशाला टेस्ट में डेब्यू का मौका, इस सीरीज में भारत ने कितने नए खिलाड़ियों को आजमाया, जानें पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share