ADVERTISEMENT
भारतीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिसे खेल की दुनिया हैरान है. हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका की उनके पिता ने कथित तौर पर गुरुग्राम स्थित उनकी टेनिस अकादमी को लेकर हुए मतभेद के चलते गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना ने सनसनी मचा दी है. अब इस मामले पर भारत के महान एथलीट नीरज चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है. वह भी इस घटना से निराश हैं. नीरज ने परिवारों से एक-दूसरे का समर्थन करने और ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने की बात कही है.
बड़ी खबर: ऋषभ पंत की चोट से टेंशन में टीम इंडिया, दूसरे दिन नहीं करेंगे विकेटकीपिंग, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
एनडीटीवी के अनुसार ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने कहा-
मैं पहले भी कुछ लोगों से इस बारे में बात कर चुका हूं. हमारे पास हरियाणा की महिला एथलीटों के कुछ शानदार उदाहरण पहले से ही मौजूद हैं, जिन्होंने देश के लिए कमाल किया है. परिवारों में, आपको एक-दूसरे का साथ देना चाहिए और जो (महिला एथलीट) अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, उन्हें आइडियल मानकर उन्हें फॉलो करना चाहिए.
पिता ने कर दी थी हत्या
बीते दिन गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 के सेक्टर 57 में टेनिस खिलाड़ी राधिका की उनके पिता दीपक यादव ने हत्या कर दी थी. राधिका बीते दिन जब किचन में काम कर रही थी, उस वक्त सुबह साढ़े 10 बजे के करीब दीपक ने अपनी लाइसेंस वाली रिवॉल्वर से तीन गोली चलाई. पुलिस के अनुसार 49 साल का दीपक राधिका के टेनिस एकेडमी खोलने से नाराज था और उसने बेटी को एकेडमी बंद करने के लिए कहा था, जिसे 25 साल की राधिका ने मना दिया. जिसके बाद दीपक ने खौफनाक कदम उठाया.
दीपक का कहना है कि लोग उसे बेटी की कमाई खाने का ताना देते थे, जिस बात से वह काफी परेशान हो गया था. राधिका अपने पिता, मां और भाई के साथ रहती थी. जब उन्हें गोली मारी, उस वक्त उस फ्लोर पर राधिका, पिता दीपक और मां थे. उनका भाई घर से बाहर प्रॉपर्टी डीलर के पास गया हुआ था.
जो रूट ने 7 महीने बाद ठोका टेस्ट करियर का 37वां शतक, 1 रन के लिए करना पड़ा 16 घंटे का इंतजार, बने लॉर्ड्स के नए किंग
ADVERTISEMENT