Sports News, March 31: LSG की IPL 2024 में पहली जीत, बाबर आजम बने पाकिस्‍तान के कप्‍तान, रोहन बोपन्‍ना की जीत समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports Tak Top Trending Sports News 31 March: स्पोर्ट्स तक आपके लिए खेल की दुनिया की तमाम खबरें लेकर आता है. ऐसे में चलिए जानते हैं 31 मार्च (रविवार) के दिन की टॉप ट्रेंडिंग खबरें.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटलस के बीच मुकाबला

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटलस के बीच मुकाबला

Story Highlights:

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली जीत

Babar Azam: बाबर आजम बने पाकिस्‍तान के कप्‍तान

आईपीएल 2024 के 12वें मुकाबले में रविवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दिन के अन्‍य मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम भी टकराएगी. वहीं रविवार को पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को फिर से कप्‍तान बना दिया है.

 

ऐसे में चलिए जानते हैं, 31 मार्च को स्पोर्ट्स की टॉप-10 ट्रेंडिंग खबरें :-

 

लखनऊ को मिली पहली जीत

 

आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्‍स को 21 रन से हराकर इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज की. लखनऊ के दिए 200 रन के टारगेट के जवाब में पंजाब की टीम 5 विकेट पर 178 रन ही बना पाई.


बाबर आजम बने पाकिस्‍तान के कप्‍तान 


पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को फिर से कप्‍तान नियुक्‍त कर दिया है. बाबर को टी20 और वनडे का कप्‍तान बनाया गया है.  

 

गुजरात और हैदराबाद के बीच मुकाबला


आईपीएल 2024 के 12वें मुकाबले में रविवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टकराएगी. दोनों ने एक एक मुकाबले जीते हैं

 

चेन्‍नई के सामने दिल्‍ली की चुनौती


आईपीएल 2024 के 13वां मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खेला जाएगा. चेन्‍नई अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर टॉप पर है. वहीं दिल्‍ली ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए है.


बोपन्‍ना ने जीता मियामी ओपन


भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने सबसे उम्रदराज एटीपी मास्टर्स 1000 चैंपियन बनने के अपने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए ऑस्ट्रेलिया के जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ मियामी ओपन में पुरुष युगल का खिताब जीता. बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने शुरुआती सेट में पिछड़ने के बाद क्रोएशिया के इवान डोडिग और अमेरिका के ऑस्टिन क्राजिसेक की जोड़ी पर  6-7(3), 6-3, 10-6 से रोमांचक जीत हासिल की.

 

दीपक शर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति के सदस्य दीपक शर्मा को गोवा पुलिस ने दो महिला खिलाड़ियों को पीटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

 

अप्रैल के आखिर में भारत की टी20 वर्ल्‍ड कप टीम का ऐलान


अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम के अप्रैल के अंतिम हफ्ते में चुने जाने की संभावना है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टीम सौंपने की अंतिम तारीख एक मई है.

 

मैट हेनरी की लखनऊ टीम में एंट्री


लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑलराउंडर डेविड विली की जगह अपनी टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी को शामिल किया. हैनरी अपने 1.25 करोड़ रुपये के ‘बेस प्राइस’ (आधार मूल्य) में लखनऊ की टीम से जुड़ेंगे.

 

पंड्या के सपोर्ट में उतरे अश्विन


मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पंड्या को फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. अब उनके पक्ष में आर अश्विन उतरे और उन्होंने फैंस को काफी कुछ सुना डाला. उन्‍होंने कहा कि क्या इस तरह का नजारा आपने किसी और देश में होते देखा है? क्‍या फैंस को लड़ते देखा है. ये सब पागलपन है.

 

मैड्रिड स्पेन में भारतीय चुनौती समाप्‍त 

 

एन सिक्की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी की मिक्‍स्‍ड डबल्‍स जोड़ी सेमीफाइनल में हारने से मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी. इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी और पीठा हानिंगटयास मेंटारी की जोड़ी ने सिर्फ 29 मिनट में भारतीय चुनौती 21-17, 21-12 से समाप्त कर दी. 

 

ये भी पढ़ें :-

बाबर आजम को कप्‍तानी, शाहीन अफरीदी की नाराजगी, वसीम-आमिर के यूटर्न से उथलपुथल, जानिए पिछले एक सप्‍ताह में पाकिस्‍तान क्रिकेट में क्‍या-क्‍या हुआ

Breaking: बाबर आजम फिर बने पाकिस्‍तानी टीम के कप्‍तान, टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले PCB ने लिया चौंकाने वाला फैसला

IPL 2024 Fastest balls: मयंक यादव का डेब्‍यू मैच में तूफान, 155.8kph की रफ्तार के साथ टॉप पर पहुंचे, इतिहास में भी नाम दर्ज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share