Strandja Memorial boxing Tournament: लवलीना को दो राउंड में आगे होने के बावजूद नहीं मिली जीत, बाजी मारने से पहले ही रैफरी ने किया डिस्क्‍वालीफाई, जानें पूरा मामला

Lovlina Borgohain: Strandja Memorial Tournament में लवलीना बोरगोहेन का सफर पहले राउंड में ही खत्‍म हो गया. शानदार खेल दिखाने के बावजूद वो आगे का सफर तय नहीं कर पाईं.

Profile

किरण सिंह

लवलीना को विरोधी खिलाड़ी को बहुत अधिक पकड़ने के कारण डिस्क्वालीफाई किया गया

लवलीना को विरोधी खिलाड़ी को बहुत अधिक पकड़ने के कारण डिस्क्वालीफाई किया गया

Highlights:

Strandja Memorial Tournament: लवलीना बोरगोहेन पहले दौर से ही बाहर

Lovlina Borgohain disqualified: लवलीना को रेफरी ने किया डिस्क्‍वालीफाई

Lovlina Borgohain, Strandja Memorial Tournament:  भारत की स्‍टार मुक्‍केबाज और ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता भारत की लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा)  75वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के पहले दौर से ही बाहर हो गईं. आयरलैंड की ओरोरके ओइफे को कड़ी टक्‍कर देने और शुरुआती दो राउंड में आगे होने के बावजूद वो इस टूर्नामेंट में आगे का सफर तय नहीं कर पाईं. लवलीना (Lovlina Borgohain) डिस्क्‍वालीफाई होने के कारण पहले दौर से बाहर हुईं.

 

रेफरी ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले के तीसरे दौर में एक मिनट 18 सेकेंड का खेल होने के बाद लवलीना को विरोधी खिलाड़ी को बहुत अधिक पकड़ने के कारण तीसरी बार चेतावनी देकर डिस्क्वालीफाई कर दिया.  पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी 26 साल की विश्व चैंपियन लवलीना ने पहले दो राउंड 3-2 से जीते, लेकिन दोनों राउंड में उनका एक-एक अंक कट गया, जिसके कारण वह तीन मिनट के तीसरे राउंड से पहले पीछे चल रहीं थी. तीसरे राउंड में उन्‍होंने बाजी मारने के लिए पूरा दम लगा दिया, उनके पक्ष में तीसरा राउंड जाता हुआ भी नजर आ रहा था, मगर वो बाजी अपने नाम कर पाती, इससे पहले ही उनकी एक गलती से उन्‍हें टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया.

 

निकहत और साक्षी का सफर आगे बढ़ा

दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन (50 किग्रा) और साक्षी चौधरी (57 किग्रा) ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी निकहत ने मंगोलिया की ओयुंटसेटसेग येसुगेन पर 3-2 से करीबी जीत दर्ज की. वह गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की लखदिरी वासिला से भिड़ेंगी.  दूसरी ओर साक्षी ने अपने तेज मूवमेंट से अल्जीरिया की सेलमौनी चाहिरा को पछाड़ दिया. उन्होंने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा और सर्वसम्मत निर्णय से 5-0 की आसान जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला उज्बेकिस्तान की मामाजोनोवा खुमोराबोनू से होगा.

 

ये भी पढ़ें-

Ranji Trophy 2023-24: मयंक अग्रवाल अस्‍पताल में 'जंग' जीतकर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार, प्‍लेन में चढ़ते ही बिगड़ गई थी तबीयत

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद इस देश का करेगा दौरा, खेलेगा 5 T20I मुकाबले

AUS vs WI : ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जमीन पर रचा अजब इतिहास, सबसे छोटे वनडे मैच की सिर्फ 41 गेंदों में वेस्टइंडीज को धोकर रख दिया, 3-0 से जीती सीरीज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share