वर्ल्‍ड चैंपियन का लाई डिटेक्टर टेस्ट में सनसनीखेज खुलासा, भारतीय स्‍टार से जुड़े मामले पर किया बड़ा कमेंट, कहा- मैंने शराब पीकर...

वर्ल्‍ड चैंपियन मैग्‍सन कार्लसन ने लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट में खुलासा किया कि वो कई बार चेस मैच के बाद रोए हैं. उन्‍होंने बताया कि एक बार उन्‍होंने अपनी पैंट में यूरिन कर दी थी 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

लाई डिटेक्टर टेस्ट के दौरान मैग्‍सन कार्लसन (फोटो क्रेडिट: Chess dot com)

लाई डिटेक्टर टेस्ट के दौरान मैग्‍सन कार्लसन (फोटो क्रेडिट: Chess dot com)

Story Highlights:

कार्लसन का कहना है कि डिंग लिरेन अपना वर्ल्‍ड चैंपयिनशिप का खिताब नहीं बचा पाएंगे

मैग्‍सन कार्लसन शराब पीकर मैच खेलने गए थे

दुनिया के महान शतरंज खिलाड़ी और वर्ल्‍ड चैंपियन मैग्‍सन कार्लसन ने हाल में एक नया चैलेंज लिया. जहां उन्‍होंने लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट में कई सनसनीखेज खुलासा किया. इस टेस्‍ट में कार्लसन ने खुलासा किया कि उन्‍होंने शराब पीकर मैच खेला था. इतना ही नहीं एक बार उन्‍होंने अपनी पैंट में यूरिन कर दी थी.  


चेस डॉट कॉम ने कार्लसन का एक वीडियो शेयर किया. इस टेस्‍ट के दौरान उनसे करियर और निजी जिंदगी को लेकर कई सवाल पूछे गए. इस वीडियो में कार्लसन से पूछा गया कि क्‍या उन्‍हें वर्ल्‍ड चेस चैंपयिनशिप के खिताब से दूर होने का अफसोस है. जिसका जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें इसका कोई मलाल नहीं है.

 

डिंग लिरेन का जीतना मुश्किल

कार्लसन का ये वीडियो 17 साल के डी गुकेश के कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतने से पहले शूट किया गया था, लेकिन इस वीडियो में बाद में जब उनसे पूछा जो पूछा गया, वो डी गुकेश से जुड़ा है. उनसे पूछा गया कि क्या उन्‍हें लगता है कि विश्व चैंपियन डिंग लिरेन कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले के खिलाफ अपना खिताब बचा पाएंगे तो इसके जवाब में उन्‍होंने कहा "नहीं". 

 

डी गुकेश विश्व चैंपियनशिप में डिंग लिरेन के खिलाफ उतरेंगे. कार्लसन के अनुसार डिंग लिरेन अपना खिताब नहीं बचा पाएंगे यानी डी गुकेश के जीतने की संभावना बहुत ज्‍यादा है. इस दौरान उनसे निजी जिंदगी को लेकर सवाल पूछे गए. उनसे उनके करियर के सबसे शर्मनाक पल के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने अपनी पैंट में यूरिन कर दी थी. बोर्ड पर पानी गिरा दिया था. बिना मूव में क्‍लॉक दबा दिया था. उन्‍होंने इस बात को स्‍वीकार किया कि चेस के मुकाबले के बाद वो कई बार रोए हैं.

 

ये भी पढ़ें:

 

IPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के गेंदबाज ने जोश-जोश में तोड़ा आईपीएल का नियम, जीत के बाद इस हरकत के चलते मिली सजा

Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत क्‍या मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से हो जाएंगे बाहर? गुजरात के खिलाफ दिल्‍ली के कप्‍तान को लगी चोट, Video

IPL 2024: पृथ्‍वी शॉ के कैच आउट बवाल में कूदे आर अश्विन, दिया अजीबोगरीब बयान, बोले- थर्ड अंपायर को इनाम दो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share