Andre Agassi :पूर्व टेनिस चैंपियन आंद्रे अगासी आएंगे भारत, इस खेल को बढ़ावा देने के लिए उठाया बड़ा कदम

आंद्रे अगासी ‘पीडब्लूआर (पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग) डीयूपीआर इंडियन टूर एंड लीग’ का उद्घाटन करने के लिए अगले साल जनवरी में भारत आने वाले हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Andre Agassi and world's top pros play Pickleball at Life Time PENN 1 on August 19, 2024 in New York City.

Story Highlights:

आंद्रे अगासी आएंगे भारत

भारत में पिकलबॉल को बढ़ावा देंगे अगासी

Andre Agassi : पूर्व वर्ल्ड नंबर एक टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी ‘पीडब्लूआर (पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग) डीयूपीआर इंडियन टूर एंड लीग’ का उद्घाटन करने के लिए अगले साल जनवरी में भारत आने वाले हैं. इस टूर्नामेंट का मकसद भारत में पिकलबॉल को लोकप्रिय बनाना है. पीडब्लूआर ने हाल ही में एक नई रैंकिंग संरचना की शुरुआत की है और ‘पीडब्लूआर डीयूपीआर (डायनामिक यूनिवर्सल पिकलबॉल रेटिंग) इंडियन टूर एंड लीग’ का आयोजन इसी के मुताबिक होगा.


अगासी के नाम 8 ग्रैंडस्लैम खिताब  


आठ बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन अगासी ने भारतीय फैंस को एक वीडियो संदेश में कहा, 

मैं भारत का दौरा करने और पिकलबॉल के फैंस को रोमांचित करने के लिए उत्साहित हूं. मैं ‘पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडियन टूर एंड लीग’ का इंतजार कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि यह इस देश में एक बड़ी सफलता होगी.


ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं अगासी 


अगासी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चार खिताब के साथ अमेरिकी ओपन को दो बार जबकि फ्रेंच और विंबलडन को एक-एक बार जीता है. उन्होंने 1996 अटलांटा ओलंपिक में मेंस सिंगल्स में स्वर्ण पदक भी जीता था.

पीडब्लूआर, पीडब्लूआर वर्ल्ड सीरीज (पीडब्लूएस) और पीडब्लूआर वर्ल्ड टूर का लॉन्च हाल ही में दुबई में आयोजित कार्यक्रम में किया गया था. इसमें जीसीसी क्षेत्र को फरवरी 2025 में पीडब्लूआर वर्ल्ड सीरीज के शुरुआती आयोजन के मेजबान के रूप में घोषित किया गया था.

(इनपुट -भाषा)

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share