नोवाक जोकोविच को मिल सकती है बड़ी राहत, बिना वैक्सीन लगवाए भी खेल सकते हैं फ्रेंच ओपन

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। इमैनुएल मैक्रों की फ्रांस सरकार ने कोरोना के नए गाइडलाइन्स जारी किए हैं जो सर्बियन टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को राहत दे सकते हैं और ये खिलाड़ी फ्रेंच ओपन में हिस्सा ले सकता है. जोकोविच ने वैक्सीन नहीं लगवाया है, ऐसे में बिना वैक्सीनेशन के भी वो फ्रेंच ओपन खेल सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार फ्रांसीसी सरकार ने एक नया कानून पारित किया है जिसमें पिछले छह महीनों में संक्रमण के सबूत वाले किसी भी व्यक्ति को स्टेडियम, रेस्टोरेंट, बार और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर टीकाकरण की पुष्टि पेश करने से छूट दी गई है.


फ्रांस में नए कानून के लागू होने का मतलब है कि जोकोविच अब मेडिकल छूट की चिंता किए बिना फ्रेंच ओपन में भाग ले सकते हैं क्योंकि वो दिसंबर के मिड में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. फ्रांस में नया कानून सोमवार से लागू हो गया. बता दें कि इससे पहले फ्रांस की खेल मंत्री रोक्साना मारासिनेनु ने चेतावनी दी थी कि उनकी सरकार जल्द ही एक ऐसा कानून लाने जा रही है जिसमें आपको पब्लिक जगहों पर घूमने के लिए वैक्सीन पास दिखाना होगा. 

 

ऑस्ट्रेलियन ओपन से हो चुके हैं बाहर
बता दें कि इससे पहले जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन से उस वक्त बाहर कर दिया था गया था जब उनके पास ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स नहीं थे. टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें वैक्सीन को लेकर छूट दी थी, लेकिन जब वो ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए मेलबर्न पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उनके ऐप्लिकेशन में दिक्कतों का हवाला देकर उनका वीजा भी रद्द कर दिया गया था. जोकोविच ने इसके बाद कोर्ट को चैलेंज किया जिसमें उन्होंने जीत भी हासिल की लेकिन कुछ दिन बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने एक बार फिर उनका वीजा रद्द कर दिया. सरकार का कहना था कि जोकोविच के वैक्सीन न लगवाने के कारण देश में वैक्सीन को लेकर कंफ्यूजन पैदा हो सकती है. इसके बाद जोकोविच दोबारा कोर्ट गए लेकिन इस बार कोर्ट ने उनकी अपील को खारिज कर दिया और उन्हें जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया से बाहर जाने के आदेश दे दिए. अंत में जोकोविच के पास कोई ऑप्शन हीं बचा और उन्होंने देश छोड़ दिया.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share