नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 से बाहर हो गए. एलेक्जेंडर ज्वेरेव के सामने सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान पहला सेट गंवाने के बाद वे रिटायर हो गए. तब वे 7-6 से पीछे चल रहे थे. इससे ज्वेरेव ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए. नोवाक जोकोविच की चोट का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन कार्लोस एल्कराज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी वे पूरी तरह से फिट नहीं थे. तब पहले सेट में उन्हें मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा था. जर्मनी के ज्वेरेव पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में पहुंचे हैं. फाइनल में उनका सामना इटली के यानिक सिनर और अमेरिका के बेन शेल्टन के विजेता से होगा.
ADVERTISEMENT
जोकोविच और ज्वेरेव के बीच पहले सेट में तगड़ा मुकाबला हुआ और सेट टाईब्रेकर में गया. यहां पर 7-6(5) से जर्मन खिलाड़ी ने बाजी मारी. इसके फौरन बाद जोकोविच ने कहा कि वे हट रहे हैं. माना जा रहा है कि उनके बाएं पैर में चोट है. जोकोविच ने 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है. वे अपने 25वें ग्रैंडस्लैम की तलाश में थे. वहीं ज्वेरेव को करियर के पहले ग्रैंडस्लैम की तलाश हैं. वे दो बार फाइनल तक पहुंचे हैं लेकिन जीत नहीं सके.
जोकोविच को सुननी पड़ी बूइंग
जोकोविच को रिटायर होने के बाद दर्शकों की नाराजगी सहनी पड़ी. उनके खिलाफ जोरदार बूइंग हुई. हालांकि ज्वेरेव ने प्रेजेंटर से बात करते हुए इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जोकोविच दिग्गज खिलाड़ी हैं. उन्होंने चोटिल रहते हुए भी खिताब जीते हैं. अगर वह मैच से हटे हैं तो इसका मतलब होगा कि वह गंभीर रूप से चोटिल हैं. ऐसे में किसी चोटिल खिलाड़ी को बू करना सही नहीं है.
सबालेंका-कीज में महिला चैंपियन बनने की जंग
महिला वर्ग में आर्यना सबालेंका और मेडिसन कीज के बीच खिताबी मुकाबला होगा. नंबर एक सबालेंका के पास 1999 के बाद लगातार तीन बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली महिला बनने का मौका रहेगा. उन्होंने अंतिम-4 में पाउला बडुसा को हराया. अमेरिका की कीज ने इगा स्वियाटेक को हराकर उलटफेर किया.
ये भी पढ़ें