पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार को उनके पिता ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. बेटी की हत्या के आरोप में 49 साल के दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. दीपक ने ग्रुरुग्राम पुलिस के सामने बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली है. 25 साल की पूर्व राज्य स्तरीय खिलाड़ी राधिका अपने पिता, मां और भाई के साथ गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 के सेक्टर 57 में रहती थीं. पुलिस एफआईआर में खुलासा हुआ है कि दीपक अपनी बेटी राधिका के टेनिस अकादमी खोलने से नाराज था, जिस वजह से उसने गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे के कारण अपनी लाइसेंस रिवाल्वर से बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: 'यह बहुत गंभीर...', बेन स्टोक्स की चोट पर इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने दी लेटेस्ट अपडेट
पुलिस ने अनुसार दीपक का कहना है कि उसने अपनी बेटी को अकादमी बंद करने के लिए कई बार समझाया था, मगर वह नहीं मानी थी. दीपक के मुताबिक लोग उसे बेटी की कमाई खाने का ताना देते थे, जिस वजह काफी परेशान हो गया था.
किचन में काम रही थी राधिका
टेनिस मैच के दौरान कंधे में चोट लगने की वजह से अकादमी खोलने वाली राधिका बीते दिन सुबह के वक्त किचन में काम रही थी, तभी दीपक ने तीन गोली मार दी. वारदात के वक्त घर के फर्स्ट फ्लोर पर दीपेक, पत्नी मंजू यादव और राधिका तीन लोग ही मौजूद थे. उस वक्त बेटा घर से बाहर प्रॉपर्टी डीलर की दुकान पर गया था. गोली की आवाज सुनकर कर दीपक का भाई और उसका बेटा तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां राधिका किचन में खून से लथपथ पड़ी थी और कमरे में मेज पर रिवॉल्वर रखी थी, जिसमे सिर्फ एक जिंदा कारतूस था.
भाई की शिकायत पर केस दर्ज
आरोपी दीपक यादव पर भाई की शिकायत पर पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज किया है, जो उसी घर में ग्राउंड फ्लोर पर अपनी पत्नी सीमा और बेटी अनमोल के साथ रहते हैं. उनका कहना है कि-
मेरा भाई दीपक के भी दो बच्चे है, बड़ा बेटा धीरज यादव है, उससे छोटी राधिका यादव थी. हम दोनों भाईयों का किराये का काम हैं. मैं अपने घर पर था. करीब सुबह साढ़े 10 बजे एक धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसे सुनकर मैं अपने भाई के फर्स्ट फ्लोर पर पंहुचा. मैंने अन्दर जाकर देखा तो मेरी भतीजी राधिका यादव रसोई में पड़ी हुई थी और रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में पड़ा हुआ था. उसके बाद मैं और मेरा बेटा पीयूष राधिका को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
राधिका के चाचा और दीपक के भाई का कहना है-
मेरी भतीजी को गोली लगी थी. वह टेनिस की बहुत बड़ी खिलाड़ी थी. जिसने कई ट्रॉफी जीती. लेकिन मैं इस बात से हैरान हूं कि उसकी हत्या क्यों की गई. मेरे भाई दीपक के पास लाईसेंस की 32 बोर की रिवाल्वर है.रिवाल्वर पड़ी हुई थी और वो दीपक की ही थी. मुझे ऐसा लगता है कि मेरे भाई दीपक ने ही मेरी भतीजी राधिका यादव को गोली मारी है.
राधिका की मां मंजू के मुताबिक वारदात के दौरान वो कमरे में थी, उन्होंने सिर्फ़ गोली चलने की आवाज सुनी थी. जब दीपक ने इस वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त वह बुखार होने की वजह से वो आराम कर रही थी. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर के फिंगर प्रिंट लिए. पुलिस ने मौके पर आरोपी दीपक यादव से पूछताछ की, जिसने पूछताछ में दीपक ने बताया कि-
मेरी बेटी राधिका टेनिस की प्लयेर थी और नेशनल तक खेली थी. उसने अपनी एकेडमी खोल रखी थी, जहां बच्चों को कोचिंग देती थी. जब मैं गांव में दूध लेने के लिए वजीराबाद जाता था तो लोग मुझे कहते थे कि आप लड़की की कमाई खाते हो.जिससे मैं काफी परेशान था. वह लोग मेरी बेटी के करेक्टर पर भी उंगली उठाते थे. मैंने अपनी बेटी से एकेडमी बंद करने के लिए भी कहा, मगर उसने मना कर दिया. मेरे दिमाग में यही टेशन रहती थी. जो मेरे मान सम्मान को ठेस पंहुचती थी, जिससे में काफी परेशान था और टेंशन में था. इसी टेंशन के कारण मैनें अपनी रिवॉल्वर से उसे तीन गोली मार दी.
पुलिस का कहना है कि टीम हत्या के हर एक पहलुओं को ध्यान में रखकर आरोपी से पूछताछ कर रही है.
नितीश कुमार रेड्डी ने पहले ओवर में दो विकेट लेने के बाद क्यों की पैट कमिंस की तारीफ, अंग्रेजो के खिलाफ क्या था प्लान?
ADVERTISEMENT