Wimbledon 2025: विंबलडन 2025 के पुरुष एकल में नोवाक जोकोविच और यानिक सिनर के बीच सेमीफाइनल में मुकाबला होगा. दोनों ने 9 जुलाई को अपने-अपने क्वार्टर फाइनल जीते. 25वें ग्रैंड स्लैम की कोशिशों में लगे हुए जोकोविच ने 22वीं रैंकिंग वाले फ्लेवियो कोबोली को 6-7 (6), 6-2, 7-5, 6-4 से मात दी. इससे वे 14वीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में दाखिल हुए. वहीं वर्ल्ड नंबर एक यानिक सिनर ने 10वीं वरीयता वाले बेन शेल्टन को 7-6 (2), 6-4, 6-4 को शिकस्त देकर अंतिम-चार का टिकट कटाया.
ADVERTISEMENT
जोकोविच और सिनर के बीच अभी तक विंबलडन में दो बार टक्कर हुई है. दोनों ही बार सर्बियाई खिलाड़ी को जीत मिली है. 2023 में उन्होंने सेमीफाइनल में सिनर को हराया था तो 2022 में क्वार्टर फाइनल में धूल चटाई थी. जोकोविच की कोशिश अब लगातार सातवें विंबलडन फाइनल में पहुंचने की होगी. इसके जरिए वह रोजर फेडरर के यहां पर आठ बार विजेता बनने के रिकॉर्ड के करीब जाना चाहेंगे. हालांकि सिनर का सामना आसान नहीं रहने वाला है. फ्रेंच ओपन 2025 में इटली के खिलाड़ी ने 24 ग्रैंड स्लैम विजेता को लगातार तीन सेट में सेमीफाइनल में मात दी थी. साथ ही इससे पहले के तीन मैचों में भी सिनर से जोकोविच जीत नहीं सके थे.
जोकोविच पर चोट का खतरा
कोबोली के साथ मुकाबले के दौरान जोकोविच एक बार बुरी तरह से गिर गए थे. लेकिन उन्हें गंभीर चोट नहीं आई. जोकोविच ने इसके बाद अगले दो पॉइंट लिए. उन्होंने इस बारे में कहा, 'निश्चित रूप से मेरा शरीर पहले जैसा नहीं है. इसलिए गिरने का जो भी असर होगा वह अगले दिन महसूस होगा. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि अगले 24 और 48 घंटों में ज्यादा महसूस न हो. मैं इस दौरान दर्दमुक्त रहना चाहता हूं.'
अल्कराज भी सेमीफाइनल में पहुंचे
पुरुषों के दूसरे सेमीफाइनल में दो बार के डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्कराज का सामना टेलर फ्रिट्ज से होगा. अल्कराज ने 2023 और 2024 में जोकोविच को हराकर यहां खिताब जीता था. महिला एकल में नंबर एक अरिना सबालेंका का सामना अमांडा एनिसिमोवा से होगा तो दूसरे सेमीफाइनल में इगा स्वियाटेक और बेलिंडा बेंचिच भिड़ेंगी.
ADVERTISEMENT