कार्लोस एल्कराज लगातार दूसरी बार विंबलडन के पुरुष एकल विजेता बन गए. उन्होंने 24 ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को लगातार सेटों में पीटा. कार्लोस एल्कराज ने जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6(4) से मात दी. उन्होंने लगातार दूसरी बार सर्बियाई खिलाड़ी को विंबलडन में धूल चटाई. पिछले साल जोकोविच को पांच सेट में हार मिली थी. 21 साल के एल्कराज ने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम जीता. उन्होंने कुछ महीने पहले ही फ्रेंच ओपन भी अपने नाम किया था. एल्कराज छठे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीता है.
ADVERTISEMENT
एल्कराज विंबलडन फाइनल में पूरे रंग में थे जबकि जोकोविच के लिए ऐसा नहीं कह सकते. 21 साल के इस खिलाड़ी ने ज्यादा समय गंवाए बिना पहले दो सेट 6-2, 6-2 से जीत लिए. तीसरे सेट में जोकोविच ने वापसी की भरपूर कोशिश की और 10वें गेम में एल्कराज की सर्विस तोड़कर बराबरी हासिल की. लेकिन टाईब्रेकर में एल्कराज के युवा जोश के आगे इस अनुभवी खिलाड़ी ने घुटने टेक दिए. जोकोविच फाइनल में केवल पांचवीं बार सीधे सेटों में हारे हैं. विंबलडन में 2018 के बाद वे सीधे सेटों में हारने वाले पहले खिलाड़ी हैं. दिलचस्प बात है कि 2018 में जोकोविच ही सीधे सेटों में जीते थे.
एल्कराज जीत चुके हैं चार ग्रैंड स्लैम
एल्कराज ने सबसे पहले 2022 में यूएस ओपन का खिताब जीतकर सनसनी मचा दी थी. इसके बाद 2023 विबंलडन जीता और अब 2024 में फ्रेंच ओपन व विंबलडन भी अपने नाम किया. आज तक एल्कराज के अलावा किसी खिलाड़ी ने 22 साल की उम्र से पहले चार ग्रैंड स्लैम नहीं जीते हैं.
घुटने की सर्जरी ने जोकोविच को किया धीमा
37 साल के जोकोविच 2018 से लगातार विंबलडन फाइनल खेल रहे हैं और तब से उन्होंने चार बार यहां खिताब जीता है. उनके नाम 24 ग्रैंड स्लैम हैं और इनमें से सात विंबलडन खिताब हैं. फ्रेंच ओपन में वे चोटिल हो गए थे और इसके बाद घुटने की सर्जरी कराई. वे अभी भी दाएं घुटने पर पट्टी बांधकर खेलते हैं. इस सर्जरी का असर उनके खेल पर दिखा और एल्कराज के सामने वे अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा सके.
ये भी पढे़ं