All England के समीफाइनल में हारकर बाहर हुई पूर्व चैंपियन पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री
Advertisement
Sun - 20 Mar 2022
Advertisement
बर्मिंघम। तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद (Treesa Jolly and Gayatri Gopichand) की भारतीय जोड़ी का ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Badminton Championship) में शानदार सफर महिला डबल्स स्पर्धा में शु जियान झांग और यु झेंग की जोड़ी से सीधे गेम में मिली हार के बाद समाप्त हो गया. भारतीय जोड़ी ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन उन्हें अंतिम चार मुकाबले में चीनी जोड़ी से शनिवार को यहां 17-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा.
पुलेला की बेटी है गायत्री
गौरतलब है कि गायत्री गोपीचंद भारत के पूर्व ऑल इंग्लैंड पुरुष सिंगल्स विजेता पुलेला गोपीचंद की बेटी हैं. ऐसे में पिता के नक़्शे कदम पर चलते हुए वह खिताब के काफी करीब पहुंच गई थी. हालांकि महिला डबल्स के समीफाइनल मुकाबले में हार के साथ पिता की तरह वह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप की विजेता नहीं बन सकी. लेकिन गायत्री अभी सिर्फ 19 साल की हैं और आने वाले समय में वह अपने अनुभव से सीख कर ऑल इंग्लैंड का खिताब हासिल कर सकती हैं.
फाइनल में सेन
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जोड़ी की हार से पहले युवा लक्ष्य सेन इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे पुरूष भारतीय सिंगल्स खिलाड़ी बने थे. सेन ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन मलेशिया के ली जि जिया को 21-13, 12-21, 21-19 से हराया था. अब वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन के सामने होंगे जिसमें उनका जीत का रिकॉर्ड 1-4 है. दुनिया के 11वें नंबर के भारतीय को डेनमार्क के खिलाड़ी के खिलाफ एकमात्र जीत जर्मन ओपन में पिछली भिड़ंत में मिली थीद
Advertisement