IND vs AFG: रोहित-विराट की टी20 वापसी पर सस्पेंस, पहले टी20 मुकाबले पर मंडरा रहा खतरा!

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला मोहाली में 11 जनवरी को खेला जाएगा. इससे विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 टीम में वापसी होनी है.

Profile

Shakti Shekhawat

रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार टी20 में नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार टी20 में नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे.

Highlights:

मोहाली में 11 जनवरी को 4 डिग्री तापमान रह सकता है.

भारत और अफगानिस्तान के पहले टी20 का मजा कोहरा खराब कर सकता है.

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में संकट के बादल मंडरा रहे हैं. यह मुकाबला मोहाली में खेला जाना है. सर्दी और कोहरे के चलते इस मैच को लेकर गंभीर संकट है. इस मुकाबले से रोहित शर्मा और विराट कोहली लगभग सवा साल बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. अगर ठंड के चलते मैच पर विपरीत असर पड़ता है तब कोहली और रोहित जैसे दिग्गजों की वापसी पर भी फर्क पड़ सकता है. भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला 11 जनवरी को है.

 

पहले टी20 मुकाबले वाले दिन मोहाली का तापमान काफी कम रहने का अनुमान है. यहां पर चार डिग्री न्यूनतम तापमान जाने की संभावना है. यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होना है और इसी समय से तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. इस दौरान 24 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके साथ चार डिग्री के मौसम में खेलना मुश्किल होता है. खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना बढ़ जाती है.

 

मोहाली टी20 को लेकर दर्शकों में रोमांच

 

सर्दी ज्यादा होने पर खिलाड़ियों के साथ ही दर्शकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. विराट और रोहित को चुने जाने की वजह से पहले टी20 मुकाबले को लेकर दर्शकों में काफी रोमांच है. मोहाली में टिकटें धड़ाधड़ बिकी हैं. मोहाली का मैदान खुला है और दर्शकों के लिए स्टैंड्स कवर नहीं हैं. ऐसे में दर्शकों के लिए ठंड के बीच मैच देखना किसी जोखिम से कम नहीं होगा.

 

रणजी ट्रॉफी के मैचों पर भी पड़ा कोहरे का असर

 

हाल ही में देखा गया था कि रणजी ट्रॉफी के कई मुकाबले जो उत्तरी भारत में होने थे वे सर्दी और कोहरे की वजह से देरी से शुरू हो पाए थे. राजस्थान और हरियाणा का मैच लाहली में रखा गया था और इसमें एक पारी भी पूरी नहीं हो पाई. पहले दो दिन तो खेल तक नहीं हो सका. इसी तरह का हाल दिल्ली में दिल्ली और पुडुचेरी के मैच में भी रहा. यहां भी मैच शुरू होने में समय लगा. अंडर-23 टूर्नामेंट के मैचों पर भी कोहरे से असर पड़ा है. 

 

ये भी पढ़ें

एमएस धोनी को क्यों नहीं मिला अर्जुन अवार्ड? मोहम्मद शमी समेत 58 भारतीय क्रिकेटर्स हासिल कर चुके हैं यह सम्मान
दिल्ली कैपिटल्स की टीम का भारी नुकसान, 150 की स्पीड वाला बॉलर बाहर, फाफ डुप्लेसी के बहनोई को भेजा बुलावा
श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान सीरीज में नहीं मिली जगह तो इस टीम में हुए शामिल, रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share