IND vs PAK : एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से बुरी तरह हराया. पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन करना पड़ा. जबकि मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए और इसके बाद पाकिस्तानी पत्रकार के सूर्यकुमार यादव ने मजे लिए और कहा कि आप गुस्सा हो रहे हो.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी पत्रकार के क्यों लिए मजे ?
टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कांफ्रेंस में आए. उनसे एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल करते हुए कहा कि भारत ने हाथ नहीं मिलाया और उसके बाद फोटोशूट के लिए भी आप नहीं आए. पाकिस्तान के ग्रह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं ली. इस पर आप क्या कहना चाहेंगे. सूर्यकुमार यादव इन सवालों को सुनने के बाद हंसने लगे और उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा कि आप गुस्सा क्यों हो रहे हो. सूर्यकुमार यादव के इस जवाब से प्रेस कांफ्रेंस में सब हंसने लगे और पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया.
सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप में कितने रन बनाए ?
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म एशिया कप 2025 में शानदार नहीं रही. वह एशिया कप 2025 के सात मैचों में सिर्फ 72 रन ही बना सके.
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान से नहीं मिलाया हाथ
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाये. यही सिलसिला फाइनल तक जारी रहा. जिसको लेकर पाकिस्तानी खेमे में काफी हलचल बनी रही.
पहलगाम हमले को लेकर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा ?
पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों को सूर्यकुमार यादव ने ग्रुप स्टेज में मिली जीत समर्पित की थी और भारतीय सेना का भी जिक्र किया था. इसके चलते 30 प्रतिशत फाइन लगा लेकिन फिर भी फाइनल में जीत के बाद सूर्यकुमार ने अपनी पूरे मैच फीस पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों और भारतीय सेना के लिए दान कर दी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT