'आप गुस्सा हो रहे हो', एशिया कप में जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी पत्रकार ने लिए मजे, VIDEO वायरल

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई और इसके बाद पाकिस्तानी पत्रकार के मजे लिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Suryakumar Yadav and Abhishek Sharma during the press conference.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

IND vs PAK : सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी पत्रकार के लिए मजे

IND vs PAK : पाकिस्तानी पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव से पूछे तीखे सवाल

IND vs PAK : एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से बुरी तरह हराया. पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन करना पड़ा. जबकि मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए और इसके बाद पाकिस्तानी पत्रकार के सूर्यकुमार यादव ने मजे लिए और कहा कि आप गुस्सा हो रहे हो.

सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी पत्रकार के क्यों लिए मजे ?

टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कांफ्रेंस में आए. उनसे एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल करते हुए कहा कि भारत ने हाथ नहीं मिलाया और उसके बाद फोटोशूट के लिए भी आप नहीं आए. पाकिस्तान के ग्रह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं ली. इस पर आप क्या कहना चाहेंगे. सूर्यकुमार यादव इन सवालों को सुनने के बाद हंसने लगे और उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा कि आप गुस्सा क्यों हो रहे हो. सूर्यकुमार यादव के इस जवाब से प्रेस कांफ्रेंस में सब हंसने लगे और पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया.

सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप में कितने रन बनाए ?

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म एशिया कप 2025 में शानदार नहीं रही. वह एशिया कप 2025 के सात मैचों में सिर्फ 72 रन ही बना सके.

सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान से नहीं मिलाया हाथ 

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाये. यही सिलसिला फाइनल तक जारी रहा. जिसको लेकर पाकिस्तानी खेमे में काफी हलचल बनी रही.

पहलगाम हमले को लेकर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा ?

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों को सूर्यकुमार यादव ने ग्रुप स्टेज में मिली जीत समर्पित की थी और भारतीय सेना का भी जिक्र किया था. इसके चलते 30 प्रतिशत फाइन लगा लेकिन फिर भी फाइनल में जीत के बाद सूर्यकुमार ने अपनी पूरे मैच फीस पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों और भारतीय सेना के लिए दान कर दी.

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान को ढेर करने में कुलदीप यादव की किस शख्स ने ड्रेसिंग रूम में की मदद? चाइनामैन गेंदबाज ने खोला बड़ा राज

हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 फाइनल से पहले कौनसी चोट लगी थी, कब तक रहेंगे खेल से बाहर, नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share