Asia Cup Final से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, यह स्टार खिलाड़ी बाहर, इस युवा से भरी गई जगह

एशिया कप 2023 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को झटका लगा है. ऑलराउंडर अक्षर पटेल एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

ऑलराउंडर अक्षर पटेल एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है.

एशिया कप 2023 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को झटका लगा है. ऑलराउंडर अक्षर पटेल एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह जानकारी दी है. अक्षर पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मैच के दौरान चोटें लगी थीं. इसके चलते उन्हें बैटिंग के दौरान फिजियो की मदद लेनी पड़ी थी. भारत को इस मैच में छह रन से हार मिली थी. हालांकि टीम इंडिया ने पहले ही फाइनल में जगह बना ली थी. भारत श्रीलंका एशिया कप फाइनल में 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टकराएंगे.

 

बीसीसीआई ने बयान जारी कर टीम इंडिया को लेकर कहा, अक्षर पटेल श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए. उन्हें 15 सितंबर (शुक्रवार) को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सुपर-4 के दौरान बाएं पैर की जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी. सेलेक्शन कमिटी ने वाशिंगटन सुंदर को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना. यह ऑलराउंडर आज शाम कोलंबो पहुंच गया और स्क्वॉड के साथ जुड़ गया.

 

 

अक्षर ऑस्ट्रेलिया सीरीज से रहेंगे बाहर!

 

जानकारी मिली है अक्षर की चोट गंभीर लग रही है. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे. जांघ की चोट से ठीक होने में दो से तीन सप्ताह लगते हैं. ऐसे में वे वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मुकाबलों से भी बाहर रह सकते हैं. उनकी बाजू पर भी सूजन है क्योंकि बांग्लादेश के एक फील्डर का थ्रो उन्हें लगा था. इससे पहले दिन में बीसीसीआई सूत्र ने बताया था कि अक्षर को कई चोट लगी हैं. उनके बाएं हाथ की अनामिका अंगुली चोटिल है और एक थ्रो से गेंद उनके हाथ में लग गयी थी. उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट भी है.

 

अक्षर बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज हैं जबकि उनकी जगह आए सुंदर ऑफ स्पिनर हैं और वे बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. वे जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे खेलने के बाद टीम इंडिया में अब वापसी कर रहे हैं. वे भी चोटों से परेशान रहते हैं. 

 

एशिया कप फाइनल के लिए भारतीय स्क्वॉड

 

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर.

 

ये भी पढ़ें

Ravindra Jadeja ODI: भारत को वर्ल्ड कप से पहले रवींद्र जडेजा ने दिया सिरदर्द, तेजी से रन बनाना भूले, परेशान कर देंगे नंबर्स!

Indian Team: दिग्गज क्रिकेटर ने खोली टीम इंडिया की पोल, कहा- उन्हें आंकड़ों की चिंता रहती है, निडर होकर नहीं खेलते
IND vs SL Final Weather Update: बारिश के कारण रद्द हुआ फाइनल तो कौन बनेगा Asia Cup का चैंपियन?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share