Gautam Gambhir Controversy: भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर 4 सितंबर को अपने एक वीडियो के चलते निशाने पर आ गए. उन पर एशिया कप 2023 के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दर्शकों को अंगुली दिखाकर अश्लील इशारा करने का आरोप लगा. गौतम गंभीर ने इस मामले में स्पोर्ट्स तक से बातचीत की और सफाई दी है. उन्होंने कहा कि जो लोग नारेबाजी कर रहे थे उनमें पाकिस्तानी फैंस बैठे थे और वे भारत विरोधी नारे लगा रहे थे. साथ ही कश्मीर को लेकर भी बयानबाजी कर रहे थे. वे इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. गंभीर स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के लिए श्रीलंका में हैं.
ADVERTISEMENT
गंभीर ने कहा, 'पहली बात तो यह है कि सोशल मीडिया पर जो दिखाया जाता है वह सच नहीं होता क्योंकि सोशल मीडिया में लोग जो दिखाना चाहते हैं वह दिखाते हैं. जो भी वीडियो वायरल हुआ है उसमें सच्चाई यह है कि अगर आप एंटी इंडिया स्लॉगन लगाएंगे या कहेंगे कि हिंदुस्तान मुर्दाबाद या कश्मीर पर कुछ कहेंगे तो बंदा किसी न किसी तरह रिएक्ट तो करेगा. वहां पर कुछ पाकिस्तानी लोग थे जो हिंदुस्तानी विरोधी बातें कर रहे थे, एंटी इंडिय बोल रहे थे तो नेचुरल रिएक्शन है. मैं अपने देश के विरोध में सुन नहीं सकता हूं. अगर आप गालियां देगें, देश के खिलाफ कुछ बोलेंगे तो मैं हंसकर थोड़ी निकल जाऊंगा. मैं इस तरह का व्यक्ति नहीं हूं.'
गंभीर बोले- मैचों में पॉलिटिकल रिएक्शन न दें फैंस
गंभीर ने नारेबाजी करने वाले लोगों से कहा कि मैच देखते समय टीम को सपोर्ट करिए. उन्होंने कहा, 'वहां पर कुछ राजनीतिक करने की जरूरत नहीं है. कुछ पॉलिटिकल रिएक्शन देने की आवश्यकता नहीं है. कश्मीर का मुद्दा उठाने की जरूरत नहीं है. हिंदुस्तान के बारे में गलत बोलने की जरूरत नहीं है. आप अपने देश को सपोर्ट करिए. वहां पर हिंदुस्तान का क्राउड भी था वह अपनी टीम को सपोर्ट कर रहा था. अगर अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं तो किसी को क्या दिक्कत है.'
गंभीर ने दर्शकों से क्या अपील की
गंभीर ने साथ ही भारत और पाकिस्तान के दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि जब भी दोनों टीमें आपस में खेलती है तब अपनी टीमों को सपोर्ट करिए. मैच देखिए. किसी के देश के खिलाफ कुछ मत कहिए. गंभीर ने कहा, 'अगर कोई हिंदुस्तानी फैन किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी से इसी तरह की बात करता तो उसका रिएक्शन भी उनकी तरह ही होता.'
क्या है गंभीर का विवाद
गंभीर का 4 सितंबर को एक वीडियो सामने आया था इसमें वह जब मैदान से कमेंट्री बॉक्स में जा रहे होते हैं तब दर्शक नारेबाजी करते हैं. इस पर गंभीर उन्हें अंगुली दिखाते हुए नज़र आते हैं. प्राथमिक तौर पर लगता है कि दर्शक कोहली-कोहली नारे लगा रहे होते हैं. इससे चिढ़कर गंभीर ने अंगुली दिखाई. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर को निशाने पर ले लिया.
ये भी पढ़ें
Virat Kohli Dance : विराट कोहली ने नेपाली गाने पर किया डांस, Live मैच में लगाए ठुमके, VIDEO हो गया वायरल
BCCI अधिकारी 17 साल में पहली बार पाकिस्तान पहुंचे, क्या IND vs PAK सीरीज होगी? सामने आया यह जवाब