Shreyas Iyer Back Spasm: भारतीय क्रिकेट टीम के चोटिल खिलाड़ियों की समस्या कम नहीं हो रही है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच से ठीक पहले अनफिट हो गए और भारतीय प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए. उनकी पीठ अकड़न गई जिसके चलते उन्हें बाहर बैठना पड़ा. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस के वक्त यह जानकारी दी. श्रेयस अय्यर के फिट नहीं होने पर भारत ने प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को मौका दिया. वे छह महीने में पहली बार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. दिलचस्प बात है कि राहुल भी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं. लेकिन अय्यर की चोट ने टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 से पहले चिंताएं बढ़ा दी हैं.
ADVERTISEMENT
अय्यर के नहीं खेलने के बारे में रोहित ने टॉस के वक्त कहा कि उसे कुछ समय पहले ही पीठ में ऐंठन आई और इसकी वजह से वह मैच से दूर हैं. उनकी जगह केएल राहुल से भरी गई है. उनके आने से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो विकेटकीपर हो गए लेकिन कीपिंग का जिम्मा इशान किशन पर ही रहेगा. जानकारी मिली है. अय्यर को मैच से ठीक पहले वॉर्म अप के दौरान पीठ में अकड़न का सामना करना पड़ा. उन्होंने चार महीने पहले ही पीठ की सर्जरी कराई थी. इसके चलते एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप ए के मैच से उनकी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी हुई थी.
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बढ़ी दिक्कत
एशिया कप में श्रेयस टीम इंडिया के पहले दो मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल थे. पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से धुलने वाले मैच में तो उन्होंने बैटिंग तक की थी. इसमें उन्होंने 14 रन बनाए थे. श्रेयस को पिछले साल दिसंबर में पीठ में दिक्कत हुई थी. इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे. लेकिन अहमदाबाद टेस्ट में खेले थे लेकिन इसके बाद उनकी पीठ में दर्द उभर आया था जिसकी वजह से वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहे फिर आईपीएल 2023 भी नहीं खेल पाए.
असहनीय दर्द से जूझ रहे थे श्रेयस
पीठ दर्द के बारे में श्रेयस ने पिछले दिनों बीसीसीआई से कहा था कि उनका दर्द असहनीय हो जाता था. इसके चलते उन्हें अपने करियर की चिंता सताने लगी थी. उन्होंने कहा था, ‘यह वास्तव में स्लिप डिस्क था जिससे मेरी तंत्रिका दब रही थी और दर्द पांव की छोटी उंगली तक जा रहा था. यह भयावह दौर था. यह असहनीय दर्द था और मैं समझ नहीं पा रहा था कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं. इसलिए मुझे लगा कि ऑपरेशन करवाना ही सबसे अच्छा फैसला होगा और मैं इस फैसले से वास्तव में खुश था. ऑपरेशन के बाद सर्जन ने भी कहा कि यह बहुत अच्छा फैसला था.’
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें